Alia Bhatt Heart of Stone: बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस आलिया भट्ट अब हॉलीवुड फिल्म में डेब्यू कर रही हीं. आलिया जल्द ही हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडोट के साथ एक्शन थ्रिलर फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन में स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. आलिया भट्ट ने स्ट्रीमर के लिए 2023 में सभी मोस्ट अवेटेड टाइटल की एक नेटफ्लिक्स सिज़ल रील पोस्ट की है. मोंटाज में उनकी फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में गैल गैडोट के साथ उनके फुटेज भी शामिल हैं.


वीडियो फुटेज में आलिया के लुक की मिली झलक
‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ के फ़ुटेज की शुरुआत गैल के एक ख़तरे से दूर भागते हुए होती है, जो उसे निशाना बनाने वालों के बारे में किसी से बात करती हैं. वह कहती हैं, "मुझे नहीं पता कि वे क्या करने में सक्षम हैं, लेकिन लाइफ सरप्राइज से भरी हुई है." फुटेज में आलिया के लुक की भी झलक मिल है. वे एक बार में जैकेट पहन हुए नजर आती हैं  जो किसी के लिए अपना गिलास उठाती है. फुटेज में एक बिजी सड़क पर जेमी डोर्नन को चलते हुए भी दिखाया गया है. इसी के साथ फिल्म के 11 अगस्त को रिलीज किए जाने की अनाउंसमेंट भी की गई है.






फिल्म में आलिया के अलावा कौन से स्टार्स हैं
टॉम हार्पर की बनाई गई फिल्म ‘हार्ट ऑफ़ स्टोन’ का मकसद टॉम क्रूज़ के ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की तरह सीरीज में पहली इंस्टॉलमेंट लाना है. फिल्म में गैल, जेमी और आलिया के अलावा सोफी ओकोनेडो, मथियास श्वेघोफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी भी हैं.


रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगी आलिया
आलिया जल्द ही बार करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 28 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.


ये भी पढ़ें:-ऐश्वर्या की ठुकराई इस फिल्म ने करिश्मा कपूर को रातोंरात बनाया सुपरस्टार, कभी एक्टिंग के लिए छोड़ दी थी पढ़ाई