Trending: पालतू कुत्तों के वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी जल्दी वायरल होते हैं. इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए कई इंटरनेट यूजर्स अपने पालतू (Pet Animals) के वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं.
वीडियो में दिखाया गया है कि हर हफ्ते, कुत्ते को एक बॉक्स से कागज की एक शीट चुनने के लिए मिलती है जिस पर एक रोमांचक गतिविधि लिखी होती है. कुत्ता पर्ची को चुनता है और इस सप्ताह एक रेत का महल बनाने वाला टास्क कुत्ते को मिलता है. वीडियो में देख सकते हैं कि कुत्ते को गाड़ी से समुद्र किनारे ले जाया जाता है, जहां एक और पालतू कुत्ता जो उसका मित्र है, उसके साथ खेलता है. दोनों कुत्ते खेलते खेलते बालू में एक टीला बनाते हैं जिसको रेत का महल बताया गया है. ओली और हेक्टर दोनों क्यूट कुत्ते समुद्र तट से महल को सजाने के लिए सीपियों की भी खोज करते हैं. वीडियो को अंतिम तक देखना बहुत रोमांचकारी होगा.
वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड बॉय ओली (good.boy.ollie) ने 26 जून को शेयर किया था. वीडियो अब तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं. कुत्तों के इस महल को 139k लाइक्स भी मिले हैं. यूजर्स कुत्तों के बनाए इस महल को देखकर हैरान हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: अपने चूजों को बचाने के लिए गिरगिट से भिड़ गई मां, फिर ऐसे सिखाया गिरगिट को सबक
ये भी पढ़ें:
Watch: ऑर्डर डिलीवर करने घोड़े पर निकला Swiggy डिलीवरी बॉय, वीडियो वायरल