Upcoming Royal Enfield Bikes 2022: दमदार दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield इन दिनों अपनी न्यू रेंज बाइक्स के डेवलपमेंट पर काम कर रही है. भारत में इन मोटरसाइकलों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. वहीं, बीते 2 सालों से Royal Enfield कंपनी अपने पोर्टफोलियो के विस्तार को लेकर भी प्रयासरत है. Royal Enfield द्वारा गत वर्ष Royal Enfield Classic 350 का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया गया था और उससे पहले Royal Enfield Thunderbird  को भी कंपनी के द्वारा लॉन्च किया गया था.


6 नई धांसू बाइक्स


भारत में Royal Enfield कंपनी एक या दो नहीं बल्कि कुल 6 न्यू मोटरसाइकलों की पेशकश की तैयारी बना रहा है. इनमें Shotgun 650 Roadster से लेकर Royal Enfield Hunter जैसी दमदार मोटरसाइकल शामिल हैं. अगस्त 2022 में कंपनी Royal Enfield Hunter को लॉन्च कर सकती है, इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा भी गया है. कंपनी की काफी पसंदीदा बाइक bullet 350 को भी अपडेट किया गया है, जो अब लॉन्च होने की तैयारी में है. आपको शायद याद हो कि गत वर्ष कंपनी ने Royal Enfield Classic 350 को अपडेट किया था. वहीं, Bullet में कोई भी अपडेट देखने को नहीं मिला था. 


Himalayan 450 जैसी दमदार मोटरसाइकल पर भी Royal Enfield का खास फोकस देखने को मिल रहा है, न्यू Himalayan 450 बाइक में आपको 450cc का सिंगल इंजन सिलेंडर देखने को मिलेगा, जो 40ps की पावर और 45Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा. Royal Enfield कंपनी अपनी Himalayan बाइक के अलावा Royal Enfield Super Meteor 650 की लॉन्चिंग को लेकर भी काफी उत्साहित है. Royal Enfield Super Meteor 650 Bike को भी कंपनी के द्वारा अपडेट किया गया है, जिसमें 650cc का दमदार इंजन देखने को मिलेगा. वहीं, यह मोटरसाइकल आपको साल 2022 के अंत तक देखने को मिल सकती है. 


काफी साल पहले Royal Enfield KX Bobber को एक कॉन्सेप्ट बाइक के तौर पर कंपनी के द्वारा पेश किया गया था. वहीं, ख़बर यह भी है कि कंपनी इस बाइक में अब तक का सबसे भारी इंजन प्रयोग करने वाली है. भारत में जिन मोटरसाइकल की एंट्री होनी है, उनमें Shotgun 650 Roadster bike प्रमुख है. देश में इस मोटरसाइकल को भी हाल ही में की गई टेस्टिंग के दौरान देखा गया था. यह धांसू मोटरसाइकल साल 2023 में भारत में लॉन्च होगी, डिजाइन के मामले में इस bike की डिजाइन SG560 कॉन्सेप्ट पर बेस्ड है.


यह भी पढ़ें :-


Maruti SUV Vitara: मारुति सुजुकी की नई SUV विटारा से 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, Hyryder से होगी बिल्कुल अलग 


Tata Punch Vs Nissan Magnite: Tata Punch और Nissan Magnite में कौन है बेहतर? यहां देखें कम्पेरिजन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI