Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली (Singrauli) जिले के विन्ध्यनगर थाना क्षेत्र के सिम्पलेक्स बस्ती में 55 साल की एक महिला की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि रविवार की रात सिम्पलेक्स बस्ती निवासी मगरी देवी पर उनके पड़ोस में रहने वाले मनीष सिंकू ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर रविवार रात लाठी-डंडे से हमला कर दिया. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हो गईं. महिला के परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 


पुलिस ने हत्या की क्या वजह बताई है 
पुलिस के मुताबिक अधेड़ उम्र की महिला की हत्या उसके पड़ोसी ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की है. प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि पड़ोसियों की उस महिला से पुरानी रंजिश थी. इसकी वजह से उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस अभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे सख्ती से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि इस हत्या का खुलासा पुलिस जल्द करेगी. फिलहाल पुलिस हर एक पहलू पर जांच कर रही है.


MP Weather Forecast: मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 15 जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया, जबलुपर में हुई 14 इंच बारिश 


घर में थी अकेली 
घटना की रात महिला घर में अकेली थी. इस दौरान उनका पड़ोसी मनीष सिंकू ने अपने दोस्तों को बुलाया और योजना बनाकर महिला के घर में जाकर उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया. इससे महिला लहूलुहान हो गई. इस घटना की जानकारी जैसी ही अन्य लोगों को हुई तो उसे ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया. इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को विन्ध्यनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


Watch : चुनाव प्रचार से फुरसत पाकर भोपाल में 'चिड़िया उड़ाते' नजर आए सीएम शिवराज सिंह चौहान, देखें वीडियो