शहरों में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालते हुए आपको बहुत से ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिख जाते होंगे. कोई नर्मी से समझाता है. तो कोई सख्ती से पेश आता है. लेकिन इन दिनों जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसमें ट्रैफिक पुलिसवाले का अंदाज ही कुछ अलग है. भीड़भाड़ वाले चौराहे पर यह पुलिसकर्मी. गा के लोगों समझा रहा है.
वह हेलमेट, सीटबेल्ट और ट्रैफिक रूल्स को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए गाना गा रहा है. उसकी आवाज़, अंदाज और मैसेज देने का तरीका इतना असरदार है कि लोग वहीं रुककर उसे सुनने लगे. वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. बहुत से लोग इस पुलिसावाले के अंदाज की तारीफ कर रहे हैं.
ट्रैफिक पुलिस वाले ने गाकर लोगों को बताएं ट्रैफिक नियम
सड़कों पर चलने के लिए ट्रैफिक नियम बनाए गए हैं. जिनका पालन करवाने के लिए ट्रैफिक पुलिस कर्मी तैनात किए जाते हैं. कई बार यह ट्रैफिक पुलिस कर्मी जहां लोगों को बातचीत करके समझाते हैं. तो कई बार उनका चालान काटकर उन्हें सबक सिखाते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें अलग ही अंदाज नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ें: दीदी ने बारात में किया ऐसा डांस, यूजर्स बोले- इतने झटके नहीं...कंधा न उतर जाए; देखें वीडियो
ट्रैफिक पुलिस कर्मी गाना गाकर लोगों को ट्रैफिक नियम बता रहा है. जिसमें गाने की धुन दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे फिल्म के मशहूर गाने 'मेहंदी लगा के रखना' से ली गई है. पुलिसकर्मी गाता हुआ नजर आता है 'फोटो तुम्हारी लेंगे ,चालान काट देंगें.' सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: थाने जाकर डंडे खाएगा... पुलिस पकड़ने गई थी इसने लेडी पुलिस को ही पकड़ लिया, वीडियो देख आ जाएगी हंसी
लोग कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @raavan_india नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 12000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर बहुत से लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' यूट्यूबर है क्या यह पुलिसवाला.' एक और यूजर ने लिखा है 'अब इन पर भी किसी बड़े सिंगर की नजर पड़ जाए बस.' एक और यूजर ने लिखा है 'सईयारा के गाने पर कोन डांस करेगा महाराज,नाच गाने का प्रबंध करवाएं महाराज.'
यह भी पढ़ें: Video: स्कूटी पर 7 लड़के सवार, कोई दाएं लटका तो कोई बाएं, पुलिस ने काटा 21 हजार का चालान