Odisha News: ओडिशा के संबलपुर जिले के धनुपाली क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में सात लड़के एक ही स्कूटी पर सवार होकर तेज रफ्तार में सड़क पर दौड़ते हुए नजररहे हैं. कोई दाईं ओर लटका है, तो कोई बाईं ओर. जिस स्कूटी पर मुश्किल से दो या तीन लोगों के बैठने की जगह होती है, उस पर सात लड़के खतरनाक अंदाज में बैठे हुए थे. हैरानी की बात यह है कि इनमें से छह लड़के नाबालिग हैं.

21,500 रूपए का काटा गया चालान

यह घटना बीते रविवार की बताई जा रही है. जब ये सभी लड़के हंगामे और शोरगुल के साथ स्कूटी दौड़ा रहे थे, तो एक व्यक्ति ने उनका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो वायरल होते ही धनुपाली पुलिस हरकत में आ गई.

पुलिस ने तुरंत स्कूटी और उसके सवारों की पहचान करने के लिए जांच शुरू की. केवल 1 घंटे के भीतर पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और स्कूटी का पता लगा लिया. इसके बाद 21,500 रूपये का चालान काटा गया और स्कूटी को जब्त कर लिया गया.

पुलिस ने स्टंट को बताया खतरनाक

धनुपाली ट्रैफिक पुलिस ने इस स्टंट को सड़क सुरक्षा के लिए बहुत बड़ा खतरा बताया. पुलिस का कहना है कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे खुद स्कूटी सवारों की जान भी खतरे में पड़ सकती थी. पुलिस ने यह भी बताया कि स्कूटी सवारों में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था, और सभी नियमों की अनदेखी कर रहे थे. पुलिस ने इस कार्रवाई के जरिए एक सख्त संदेश दिया है कि ऐसे खतरनाक स्टंट को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

Video: इतना गुस्सा! बोलेरो पर चढ़ शख्स ने कुल्हाड़ी से की जमकर तोड़फोड़, वीडियो वायरल