दोपहर का वक्त था, पुलिसिया कार्रवाई अपने पूरे जोश में थी और फिर भीड़ में छिपा इश्कबाज अपनी खुद की स्क्रिप्ट लिखने पर उतारू था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पुलिस फोर्स एक युवक को किसी केस में गिरफ्तार कर उसे थाने ले जा रही होती है. साथ में एक लेडी पुलिस अफसर भी मौजूद है जो बड़ी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभा रही होती है. लेकिन तभी भीड़ में छिपा एक शख्स ऐसा गुल खिला देता है जिसे देख लोग हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी. वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

महिला पुलिस अफसर को कमर से पकड़ा

दरअसल, जैसे ही पुलिस वाले युवक को भीड़ में से निकालकर ले जाने लगते हैं, तभी अचानक से आया एक प्रेमवीर पीछे से चुपके से आकर महिला अफसर की कमर पकड़ लेता है. पहले तो लगा शायद कोई बचाने आया है, लेकिन जब उसके एक्शन और रिएक्शन देखे गए तो समझ आ गया कि भाईसाहब किसी और ही मूड में आए थे. वो न केवल पुलिस की कार्रवाई में अड़ंगा डालने लगा बल्कि लेडी कॉप से चिपकने की कोशिश भी करने लगा. कुछ सेकंड तक खुद को हीरो समझते रहे, फिर पुलिस ने हीरो को अलग से साइड पर ले जाकर वो सबक सिखाया कि अगली बार मोहब्बत का इजहार सही जगह और सही वक्त पर करने की कसम खा ली होगी.

ये इश्क बड़ा जालिम है

वीडियो में लोगों को हंसते हुए भी देखा जा सकता है.  इश्क हो या गिरफ्तारी, लेकिन इस घटना ने साफ कर दिया कि कुछ लोग भीड़ में भी ‘मौका देखकर चौका’ मारने से नहीं चूकते, बस कभी-कभी बल्ला सीधा सलाखों पर जाकर रुकता है. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं जो कि वीडियो से ज्यादा चर्चाओं में हैं.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को अमृत भी नहीं लगता... लड़कियों पर प्रेमानंद महाराज के बयान पर छिड़ी बहस, सपोर्ट में उतरे यूजर्स

यूजर्स लेने लगे मजे

वीडियो को @Aditi_Menon_123 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हम को दीवाना कर गई, गजब आदमी है भाई. एक और यूजर ने लिखा...भाई का वकीलों के साथ उठना बैठना है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इसे कहते हैं, हाथ आया लेकिन मुंह ना लगा.

यह भी पढ़ें: बूढ़ा होगा तेरा बाप! 70 साल की महिला ने गले में लपेट लिया 8 फीट लंबा सांप, वीडियो देख लोग बोले- हिम्मत हो तो ऐसी