ऑफिस में अक्सर कर्मचारी छुट्टी के लिए परेशान होते हैं. कई बार ऐसा होता है कि पहले से मिली हुई छुट्टी भी किसी वजह से कैंसिल हो जाती हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों एक कर्मचारी और बॉस का मैसेज वायरल हो रहा है. दरअसल एक कर्मचारी अपनी छुट्टी कैंसिल होने पर आगबबूला हो गया. इसके बाद जवाब में कर्मचारी ने जो बॉस को लिखकर भेजा है, वो जब आप पढ़ेंगे तो जरूर उस कर्मचारी की हिम्मत की तारीफ करेंगे.
क्या है मामला ?
न्यूयॉर्क पोस्ट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर माइकल सैन्ज़ ने टिकटॉक पर कर्मचारियों के बुरे बॉस एक्सपीरिएंस पर कहानियां साझा करते हैं. उन्होंने एक कर्मचारी नोएल और उसके बॉस निक के बीच की चैट शेयर की है.
वीडियो क्लिप में माइकल ने बताया कि पहला मैसेज नोएल के बॉस का था. जिसने नोएल को बताया कि एक अन्य स्टाफ ने इस्तीफा दे दिया है और इस वजह से उसकी छुट्टी को कैंसल करना पडे़गा. तब नोएल ने बताया कि उसकी टिकट 7 महीने पहले हो चुकी हैं. उसने अपने बॉस से कहा कि उसके भाई की शादी बाली में है. अब वो डेट को आगे-पीछे नहीं कर सकता है और टिकट्स भी कैंसल नहीं हो सकते हैं. तब बॉस ने बोला कि वो इतने दिन बाली में क्या करेगा, क्या वो अपनी छुट्टियों को 3 हफ्ते से काटकर 3 दिन के लिए कर सकता है. इसके बाद कर्मी ने कहा कि उसे उसकी छुट्टियों को गंभीरता से लेना चाहिए, ये मजाक नहीं है. क्योंकि वो उसका फैमिली वैकेशन है. उसने कहा कि वो पिछले 3 सालों से छुट्टी पर नहीं गया है, इस वजह से वो छुट्टियां ना ही कैंसल करेगा और ना ही कम करेगा.
जिसके बाद बॉस ने मैसेज किया कि वो ज्यादा बहस नहीं कर सकते हैं, उसकी छुट्टी कैंसल की जा रही है. इसके बाद गुस्से में नोएल ने जवाब दिया कि वो अब नौकरी पर लौटना नहीं चाहता है. उसने कहा कि इस ईमेल से उसे हैरानी हुई है और वो आज से ही अपनी लीव ले रहा है और अब इस दौरान वो सोचेगा कि क्या वो ऐसी जगह काम करना चाहता है या नहीं. कर्मचारी ने ये भी कहा कि वो ये मेल एच आर विभाग को भेजेगा. ये मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसकी सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है, यूजर प्रतिक्रिया देकर लिख रहे हैं कि उसने अच्छा किया.
ये भी पढ़ें: गाड़ी को टक्कर से बचाने के लिए लड़की ने अपनाया ये जुगाड़, वायरल हो रहा वीडियो