इंटरनेट के इस युग में सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जिन्हें हम बार-बार देखते हैं. कुछ वीडियो तो देखकर यूजर दंग रह जाते हैं और सोचते हैं कि ये आखिरकार बनाया कैसे गया है. इधर बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी गाड़ी को टक्कर से बचाने के लिए देसी जुगाड़ लगाया है. महिला का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें देसी जुगाड़ के सहारे घर के बहुत सारे काम किए जाते हैं. खासकर भारत में अधिकांश लोग देसी जुगाड़ लगाते हुए आपको दिख जाएंगे. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों से भी अक्सर जुगाड़ के वीडियो सामने आते हैं.
देखिए वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल इस क्लिप को देखकर समझ आ रहा है कि ये लड़की बंपर टू बंपर ट्रैफिक में कार की टक्कर से परेशान हो चुकी है. यही कारण है कि उसने अपने कार की डिक्की की तरफ एक बोतल बांध दिया है और उसने आधा पानी भर दिया. इतना ही नहीं उसने एक पाइप लगा रखा है, जो टक्टर लगने से बोतल का पानी पाइप के सहारे ऊपर आ जाता है और ड्राइवर सीट के पास लगे ग्लास में गिरने लगता है. इससे उस लड़की को पता चल जाता है, उसकी गाड़ी अब टकराने वाली है.
बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर manju143_kumari नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे अब तक 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं अलग-अलग यूजर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘ इस लड़की ने क्या दिमाग लगाया है’. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि ‘ ये तरीका वाकई हिट है.’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘देसी जुगाड़ सबसे बढ़िया होता है’. इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें: देसी बार्बर ने कैंची के बजाए आग लगाकर काटे बाल, सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वीडियो हुआ वायरल