Trending: हमारे आसपास कभी-कभी कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं जो बहुत ही शॉकिंग होती हैं और जीवन भर याद रह जाती है. ऐसी ही एक घटना आंखों पर छा गई जब दिल्ली के नांगलोई मेट्रो स्टेशन (Nangloi Metro Station) की पटरियों पर एक शख्स को घूमते देखा गया. इस वीडियो ने ऑनलाइन लोगों में खलबली मचा दी है.


छोटी सी क्लिप में नांगलोई में एक व्यक्ति को मेट्रो स्टेशन की पटरियों पर लापरवाही से चलते देखा गया है. वीडियो में नीचे सड़क पर खड़े लोगों की भारी भीड़ को जोर-जोर से चिल्लाते और सीटी बजाते देखा जा सकता है. पटरी पर चल रहे आदमी को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता दिखाई देता है. बस वो अपनी ही धुन में चलता रहता है.


वीडियो देखें:






 


इस क्लिप को इंस्टाग्राम यूजर आमिर खान ने साझा किया है और पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस क्लिप को 12 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. निःसंदेह इस वीडियो ने तेजी से ऑनलाइन यूजर्स का ध्यान आकर्षित किया है और वीडियो को यूजर्स की लाखों टिप्पणियां भी मिली हैं.


वीडियो पर आए ढेरों मजेदार कमेंट्स


ऑनलाइन यूजर चुटकी लेने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. एक यूजर ने कमेंट किया है कि, 'दोपहर के भोजन के बाद टहलना." एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि, "ये पागल हो गया है." एक यूजर ने लिखा है कि, "Google Map." एक तीसरे यूजर ने कहा कि, "सड़क पर ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से उसने सही रास्ता चुन लिया है." वही एक ट्विटर यूजर ने कहा, "पतंग लूटने जा रहा होगा."


ये भी पढ़ें:


China: सिर्फ इंसान ही नहीं, मछली और बिच्छू का भी होता है कोविड टेस्ट, वीडियो देखकर हैरान रह जाओगे


Yuvraj Singh ने अपने Weekend को बॉलीवुड गाने पर डांस करके बनाया रंगीन, देखिए क्रिकेटर के डांस मूव्स