Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों दिल-जीत लेने वाले कई सारे वीडियो को वायरल होते देखा जा रहा है. इन दिनों ऐसे वीडियो की भरमार देखी जा रही है, जिसे देख यूजर्स लंबे समय उन्हें अपनी यादों में संजोए रख सकता है. यूजर्स को इन दिनों सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा पालतू जानवरों के वीडियो काफी पसंद आते हैं.

Continues below advertisement

हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो यूजर्स का दिल जीतते नजर आ रहा है. हमने अक्सर बच्चों को अपने दोस्तों के साथ खेलते देखा ही होगा. ऐशा करने से उन्हें काफी सूकून मिलता है और वह काफी खुश भी रहते हैं. वहीं जब उनके आस-पास कोई दोस्त नहीं होता तो वह काफी मायूस होते हैं. फिलहाल ऐसा होने पर उन्हें अपने पालतू जानवरों के साथ समय बिताते देखा जाता है.

वायरल हो रही क्लिप में एक बच्चे को अकेला होने पर अपने पड़ोसी के कुत्ते के साथ खेलते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में दो घरों के बीच एक दीवार को देखा जा रहा है. जिसके एक साइड बच्चा है, तो वहीं दूसरी साइड डॉगी. इसके बाद भी वह खेलने का बेहद खास तरीका निकाल लेते हैं. वीडियो में बच्चा गेंद को दीवार के पार फेंक देता है, जिसे डॉगी उठाकर लाता है और उसे बच्चे के साइड फेंक देता है. जिसके बाद यह सिलसिला आगे तक जारी रहता है. 

वीडियो को सोशल मीडिया पर आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को शेयर करने के साथ ही इसके कैप्शन में काबरा ने लिखा है 'दीवार लकड़ी की या कांक्रीट की, दोस्ती को नहीं रोक सकती.' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स वीडियो पर कमेंट करते हुए इन्हें सच्चा दोस्त बता रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःTrending News: शख्स ने ट्वीटर पर शेयर की ट्रेन में मिले इफ्तार की फोटो, रेल राज्यमंत्री ने की रीट्वीट

Watch: रेलवे स्टेशन पर आवारा कुत्ते को खाना खिलाती नजर आई महिला, दिल जीत लेगा वीडियो