Trending News : वह उम्र और कद दोनों में बहुत छोटा है, उसका वजन भी ज्यादा भारी नहीं है, लेकिन उसने जो उपलब्धि हासिल की है वह बहुत बड़ी है. उसके हाथों में जो डिग्रियां (Degree) हैं उनका वजन बहुत भारी है. जिस उम्र में बच्चे (Kids) मोबाइल और गेम (Game) में उलझे रहते हैं, उस उम्र में वह किताबों में खोया रहता है. जी हां, हम कोई कहानी नहीं सुना रहे, बल्कि आपको 15 साल के एक लड़के की हकीकत बता रहे हैं जो अपनी सफलता (Success) से आज पूरी दुनिया में नाम कमा रहा है. चलिए आपको मिलवाते हैं इस असाधारण प्रतिभा से.

11 साल की उम्र में कॉलेज में दाखिला

रिपोर्ट के मुताबिक, 15 साल के जैक रिको (Jack Rico) अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में अपने परिवार के साथ रहते हैं. शुरुआती दिनों में जैक की मां होम स्कूलिंग (Home Schooling) के जरिए उन्हें पढ़ाती थीं, लेकिन जैक ने धीरे-धीरे खुद ही इतना कुछ कवर कर लिया कि उन्हें पढ़ाने के लिए उनकी मां के पास कुछ नहीं बचा था. जब जैक 11 साल के हुए तो फुलर्टन कॉलेज (Fullerton College) में प्लेसमेंट एग्जाम (Placement Exam) दिया. इसमें उन्होंने अच्छे मार्क्स हासिल किए और उन्हें दाखिला (Admission) मिल गया.

Trending News: गलती से दूसरे बैंकों के कस्टमर्स के खातों में भेज दिए 1300 करोड़ रुपये, अब वापस नहीं कर रहे लोग

2 साल में ही कई कामयाबी

जैक ने कॉलेज (College) में भी पढ़ाई को लेकर वही जुनून जारी रखा और सिर्फ 2 साल में इतिहास (History), सोशल बिहेवियर (Social behavior), आर्ट एंड ह्यूमन एक्सप्रेशन (Art and Human Expression) और सोशल साइंस (Social Science) विषय में 4 असोसिएट डिग्री (Associate Degree) हासिल कर ली. जब जैक रिको 14 साल के हुए तो यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा (University of Nevada) में क्लास लेना शुरू किया. 14 दिसंबर 2021 को जैक ने इतिहास (History) में ग्रेजुएशन (Graduation) की डिग्री हासिल कर ली. अब वह कुछ दिन का ब्रेक लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन (Post Graduation) करना चाहते हैं. जैक की उपलब्धि देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. वह महज 15 साल में ही 5 डिग्री हासिल कर चुके हैं. उन्होंने एक और डिग्री का गोल सेट कर लिया है.

Watch: लड़की ने दुकानदार से मांगे 'टेढ़े-मेढ़े', फिर जो हुआ उसे देखकर जान बचाकर भागी