बांका: बिहार के बांका में शुक्रवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई. वह नए साल के अवसर पर छुट्टी मनाने के लिए घर आया था. रात में पार्टी करने के लिए घर से गया था. युवक बांका के बाराहाट थाना क्षेत्र के पुनसिया-इंग्लिश मोड़ सड़क मार्ग स्थित बाराटीकर गांव का रहने वाला बताया जाता है. उसकी पहचान दशरथ यादव के 30 वर्षीय पुत्र कैलाश यादव के रूप में की गई है. शनिवार की सुबह शव मिलने के बाद कोहराम मच गया.


बताया जा रहा है कैलाश यादव बाहर में रहकर ट्रक का खलासी का काम करता था. परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार को ही बाहर से घर आया था. खाने पीने के बहाने गांव के ही रिंटू पासवान के साथ शुक्रवार की देर शाम घर बाहर गया हुआ था. देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो परिजन रात से ही उसकी खोजबीन कर रहे थे. सुबह-सुबह गांव के लोगों का शव पर नजर पड़ते ही इलाके में कोहराम मच गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई.


यह भी पढ़ें- Bihar Corona Vaccination: बिहार में कितने लाख लोगों को पहली और दूसरी डोज नहीं लगी? देखें आंकड़ों की जुबानी


रिंटू पासवान को हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ


इस घटना को लेकर परिजन रिंटू पासवान को ही शक की दृष्टि से देख रहे हैं. घटना की जानकारी मिलने पर रजौन व बाराहाट दो थानों की सीमा पर घटित होने को लेकर बाराहाट थाना प्रभारी शंकर प्रभाकर और रजौन थाना प्रभारी बुद्धदेव पासवान के साथ-साथ रजौन पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार सशस्त्र बलों के साथ कैंप कर छानबीन में जुट गए हैं. रिंटू पासवान को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.


बताया जा रहा है खलासी कैलाश यादव के पास मोटी रकम, मोबाइल आदि था. सारा सामान लेकर हत्या कर नग्न अवस्था में शव को कीचड़ में फेंक दिया गया था. इस घटना के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बाराहाट थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. थाना प्रभारी शंकर प्रभाकर ने बताया कि परिजनों के बयान पर मामला दर्ज किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें- Happy New Year 2022: रानी चटर्जी के ठुमके पर झूम उठा पटना, भोजपुरी और बॉलीवुड गीतों के साथ हुआ मुजरा