Watch Video: अगर आप स्नैक्स (Snacks) के दीवाने हैं और दुकान (Shop) से इसे खरीदने जा रहे हैं तो ऑर्डर (Order) बोलने के दौरान टोन और शब्दों का ध्यान रखें, नहीं तो जरा सी चूक से आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे. ये हम नहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा एक वीडियो (Video) कह रहा है. इस वीडियो में एक लड़की (Girl) एक दुकान पर जाकर दुकानदार से टेढ़े-मेढ़े स्नैक्स मांगती है, लेकिन उसके टोन की वजह से दुकानदार जो करता है, उसे देखकर सबकी हंसी छूट रही है. चलिए आपको भी दिखाते हैं ये मजेदार वीडियो.


क्या है वीडियो में


सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) में आप देखेंगे कि एक लड़की एक दुकान में दाखिल होती है. उस दुकान के अंदर एक दुकानदार और उसका 2 स्टाफ बैठा होता है. लड़की दुकानदार से कहती है, 'भैया एक टेढ़े-मेढ़े देना'. इस पर दुकानदार अपने स्टाफ से कहता है कि 'मैडम को टेढ़े-मेढ़े दो'. इसके बाद वह स्टाफ जो करता है, उसे देखकर आपकी हंसी निकल जाएगी.






ये भी पढ़ें : Watch: होटल की लिफ्ट के अंदर फंसे रह गए Steve Smith, एक घंटे तक किया लोगों का एंटरटेंमेंट


दुकानदार ने दिखाया गजब अंदाज 


दरअसल स्टाफ टेढ़े-मेढ़े का पैकेट उठाता है और तिरछा (टेढ़ा) होकर चलते हुए दुकानदार तक आता है और पैकेट (Packet) दे देता है. इसके बाद दुकानदार भी टेढ़ा होते हुए वह पैकेट लड़की की तरफ बढ़ाता है, लेकिन लड़की उन दोनों का वह अंदाज देखकर डर जाती है और वहां से भाग जाती है, लेकिन दुकानदार और उसके स्टाफ का यह अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. लोग इसे देखकर जमकर हंस रहे हैं.


ये भी पढ़ें : Watch: शख्स ने गरीब बच्चे के लिए खरीदे मोमोज, चेहरे पर खुशी देख बोल पड़े लोग- प्राइसलेस है स्माइल


वीडियो को पसंद कर रहे लोग


यह वीडियो कुछ ही सेकेंड का है, लेकिन अभी तक इस वीडियो को करीब 50 हजार बार देखा (View) जा चुका है. बड़ी संख्या में लोग इसे शेयर (Share) भी कर रहे हैं. इस वीडियो को लाइक करने वाले भी कम नहीं हैं. कुछ यूजर्स तो इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.