Teacher Emotional Video: माता-पिता के बाद टीचर का बच्चे के जीवन में सबसे बड़ा योगदान होता है. वे अपने छात्र को बड़े मुकाम को हासिल करने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रहा है. इस तस्वीर में एक टीचर अपने जीवन के आखिरी पलों में भी छात्रों का कॉपी चेक करते नजर आया. टीचर की बेटी ने उनके आखिरी समय की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें देखकर लोग बेहद इमोशनल हो रहे हैं. वहीं, इस पोस्ट पर लोग जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक लड़की ने अपने पिता की तस्वीर के साथ एक नोट शेयर किया था, जिसे पढ़कर लोग इमोशनल हो रहे हैं. बेटी ने सोशल मीडिया पर बताया कि कैसे पिता की सेहत अचानक बिगड़ने के कारण उन्हें इमरजेंसी में अस्पताल लाया जा रहा था. इसके बाद भी उन्होंने अपने स्टूडेंट्स से उनके कमिटमेंट को पूरा किया. इन सबके दौरान  उनके चेहरे पर एक अलग सी सुकून की चमक दिखाई दे रही थी. लेकिन अगले दिन ही वे दुनिया छोड़कर चले गए. टीचर की बेटी सैंड्रा ने लिखा कि एक टीचर अपने पेशे को इतना एक्स्ट्रा टाइम देता है, जिसका कई लोगों को एहसास भी नहीं होता. यहां तक कि महामारी के दौरान या स्वास्थ्य बिगड़ने के दौरान, शिक्षक अपने फर्ज को पूरा करने के बारे में चिंतित रहते हैं.






 


कई यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

इस पोस्ट पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा- ये देखकर मेरा दिल भर आया. एक और यूजर ने लिखा- शायद इसलिए टीचर को इतना सम्मान दिया जाता है. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- पूरी स्टोरी पढ़कर आंसू निकल आए. 


ये भी पढ़ें-


Space Station के अंदर से दिखा धरती का शानदार नजारा, नासा के एस्ट्रोनॉट ने कैमरे में कैद किया Video