Samarth Jurel First Video: बिग बॉस के घर से एक एलिमिनेशन हो चुका है. ये  एलिमिनेशन ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड बनकर एंट्री करने वाले समर्थ जुरेल का है. समर्थ ने वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी. वीकेंड के वार में समर्थ बाहर हो चुके हैं. बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद समर्थ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने शो से बाहर आने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय के साथ नहीं बल्कि किसी और एक्ट्रेस के साथ वीडियो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. समर्थ ने बिग बॉस के घर में बनीं अपनी बेस्टफ्रेंड मन्नारा चोपड़ा के साथ वीडियो शेयर किया है.


समर्थ बिग बॉस के घर से बाहर आकर ईशा की जगह मन्नारा चोपड़ा को मिस कर रहे हैं. शो में मन्नारा और समर्थ की दोस्ती की खूब तारीफ हुई है. दोनों हमेशा एक-दूसरे के साथ मुश्किल समय में खड़े रहे हैं. जिसकी वजह से समर्थ ने बाहर आकर मन्नारा के साथ वीडियो शेयर किया.


मन्नारा के साथ शेयर किया वीडियो
समर्थ ने मन्नारा के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा- बहुत ऑर्गेनिक दोस्ती है हमारी. समर्थ के इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- बस एक रियल दोस्ती दिखी है इस सीजन में. वहीं दूसरे ने लिखा- चिंटू ईशा से ज्यादा डिसर्व करता है, ईशा ने उसका गेम खराब कर दिया. एक ने लिखा- चिंटू एंड मन्नारा.



अभिषेक के बारे में कही ये बात
बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद डीएनए को  दिए इंटरव्यू में समर्थ ने अभिषेक के थप्पड़ मारने वाली बात पर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा- मैंने जो किया वो गलत है, लेकिन वो करने का रीजन था. ऑफ कोर्स ईशा का एक्स था तो अलग हेट थी. दूसरी बात उसने बहुत गंदी बातें बोली थीं ईशा के बारे में. तो वो सब मेरे दिमाग में थीं. लोग सालों की बात नहीं भूल सकते, मैं 2-3 हफ्ते पुरानी बात कैसे भूल जाऊं.


बता दें बिग बॉस में इस हफ्ते सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेटिड हैं. शो का फिनाले 28 जनवरी को होने वाला है. हर कंटेस्टेंट अब फिनाले में अपनी जगह बनाने में लग गया है.


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration:अयोध्या में रामलीला करने पहुंचे राकेश बेदी और विंदू दारा सिंह, बोले- 'कलियुग में आ रहा सतयुग'