Trending Video: भोजपुरी का जलवा अब इंटरनेशनल माटी में महक रहा है. अब वो दिन गए जब भोजपुरी को सिर्फ देहात की भाषा समझा जाता था. अब ये बोली और इसके गाने दुनियाभर में बज रहे हैं, लोग इन पर जमकर थिरक रहे हैं और वीडियो भी काफी वायरल हैं. इसका ताजा सबूत पेश किया है थाईलैंड के एक जाने माने एक्टर निपत चारोएनफोल (Nipat Charoenphol) ने जिन्होंने भोजपुरी के सुपरहिट गाने 'छलकता हमरो जवनिया ए राजा' पर थाईलैंड के एक मार्ट में ऐसा जबरदस्त डांस कर डाला कि इंटरनेट की पटरियां गर्म हो गईं. ये कोई आम डांस नहीं था, बल्कि एक ऐसा परफॉर्मेंस था जिसमें जुनून था, एक्सप्रेशन था और भोजपुरी संगीत के लिए दिल से निकली मोहब्बत भी साफ नजर आ रही थी.

थाई एक्टर ने भोजपुरी गाने पर जमकर थिरकाई कमर, यूजर्स हुए दीवाने

वीडियो में निपत किसी भीड़ या स्टेज के सामने नहीं, बल्कि एक खाली से लग रहे मार्ट में अकेले ही कमर मटका रहे हैं. कोई लाइट, कोई कैमरा टीम, कोई ग्लैमर नहीं, बस वो, उनका फोन कैमरा और पीछे बजता पवन सिंह का गाना. मगर जैसे ही वो गाना बजता है, निपत में बिजली दौड़ जाती है.

वो पूरे आत्मविश्वास के साथ डांस करते हैं, हावभाव इतने एक्सप्रेसिव कि लगे जैसे भोजपुरी गाने को उन्होंने आत्मा से महसूस किया हो. निपत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग थाईलैंड में भोजपुरी की गूंज सुनकर हैरान हैं. कई यूजर्स ने कहा कि भोजपुरी म्यूजिक अब सरहदें पार कर चुका है, तो किसी ने मजाक में लिखा...“पवन सिंह का अगला शो अब बैंकॉक में होना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: गजब टोपीबाज बॉयफ्रेंड है... गर्लफ्रेंड को गिफ्ट भेजकर लिया ब्रेकअप का बदला, मजेदार है मामला

इंटरनेशनल लेवल पर पहचान बना रहा भोजपुरी संगीत

‘छलकता हमरो जवनिया’ वैसे तो पहले से ही भोजपुरी म्यूजिक की दुनिया में तहलका मचाए बैठा है. पवन सिंह और प्रियंका सिंह की आवाज में गाया गया ये गाना किसी शादी ब्याह की शान बन चुका है. लेकिन अब जब ये गाना थाईलैंड में निपत जैसे एक पॉपुलर एक्टर के स्टेप्स से ग्लोबल पहचान पा रहा है, तो साफ है कि भोजपुरी अब क्षेत्रीय नहीं, बल्कि इंटरनेशनल जोन में एंट्री मार चुका है. एक थाई अभिनेता जब अकेले मार्ट में बिना किसी संकोच के भोजपुरी पर थिरकता है, तो वो ना सिर्फ डांस करता है, बल्कि एक पूरे कल्चर को सलामी देता है.

यह भी पढ़ें: OYO रूम का दरवाजा रह गया खुला, मेट्रो स्टेशन से चिल्लाकर बोले लोग- ‘भाई गेट तो लगा ले...’ वायरल हुआ वीडियो