✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

बाबा रामदेव के 'शरबत जिहाद' वाले बयान पर बवाल, देवबंद से उठी 'बायकॉट पतंजलि' की मांग

बलराम पांडेय   |  निमिषा श्रीवास्तव   |  13 Apr 2025 02:13 PM (IST)

UP News: रामदेव के 'जिहादी शरबत' वाले बयान के बाद से विरोध लगातार जारी है. अब मौलाना कारी इसहाक ने कहा है कि रामदेव को माफी मांगनी चाहिए. साथ ही, लोगों से पतंजलि प्रोडक्ट्स के बॉयकॉट की भी मांग की है.

देवबंद से उठी 'बायकॉट पतंजलि' की मांग

Baba Ramdev News: योग गुरु बाबा रामदेव अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. इसी बीच बाबा रामदेव ने देश के पुराने और चर्चित शरबत ब्रांड को 'जिहादी शरबत' करार दे दिया था. उन्होंने इसे 'टॉयलेट क्लीनर' तक कह दिया था. रामदेव के इस बयान के बाद से ही कई लोग उनका और पतंजलि का विरोध करने लगे थे. इसी कड़ी में अब देवबंद उलेमा व जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक मौलाना कारी इसहाक गोरा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है.

मौलाना कारी इसहाक गोरा ने रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान पर अपनी कहा है, ''रामदेव ने अपनी कंपनी के शरबत का प्रचार करते हुए दूसरे शरबत को लेकर कहा कि इस कंपनी को जो पैसा आता है, उस पैसे से वो मस्जिद और मदरसा बनाती है. बाबा रामदेव ने अपनी प्रचार वाली वीडियो में ये भी कहा कि जिस तरह से लव जिहाद, वोट जिहाद चल रहा है, ठीक उसी तरह से शरबत जिहाद भी चल रहा है. बाबा रामदेव का इस तरह का बयान देना काफी निंदनीय है.''

पतंजलि के प्रोडक्ट का विरोध करें- मौलाना कारी इसहाकमौलाना कारी इसहाक ने आगे कहा, 'बाबा रामदेव को मैं एक बुद्धिजीवी समझता था, लेकिन उनके इस बयान से ये गलत साबित होता है कि वो बुद्धिजीवी हैं. बाबा रामदेव को अपना बयान वापस लेना चाहिए और देश की तमाम जनता से माफी मांगनी चाहिए. मैं तमाम लोगों से अपील करता हूं कि जब तक रामदेव माफी नहीं मांग लेते, उनकी कंपनी पतंजलि के प्रोडक्ट का बॉयकॉट करें.'

बाबा रामदेव के शरबत जिहाद वाले बयान के बाद से देशभर के कई मुस्लिम संगठनों ने उनका और उनकी कंपनी पतंजलि का विरोध करना शुरू कर दिया है. बाबा रामदेव ने वीडियो शेयर कर कहा था कि शरबत जिहाद के नाम पर लोगों को टॉयलेट क्लीनर बेचा जा रहा है. अपने घर के बच्चों और परिवार को ये जहर देने से बचें.

यह भी पढ़ें- 20 अप्रैल तक किए जा सकेंगे बेसिक शिक्षकों के तबादले, 30 हजार से अधिक टीचर्स ने किए आवेदन

Published at: 13 Apr 2025 02:13 PM (IST)
Tags: Baba Ramdev UP NEWS deoband PATANJALI
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • बाबा रामदेव के 'शरबत जिहाद' वाले बयान पर बवाल, देवबंद से उठी 'बायकॉट पतंजलि' की मांग
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.