Viral Video: लोग आजकल सोशल मीडिया के जरिए फेमस होने की कोशिश में लगे रहते हैं. इसी कारण से वह कई अजीबो-गरीब हरकतें भी करते हैं, लेकिन यह हरकत कभी-कभी उन्हें ही भारी पड़ जाती है. ऐसा ही कुछ हुआ है इन जनाब के साथ जो नोएडा की सड़कों पर खतरनाक स्टंट कर रहे थे. लेकिन शायद इन जनाब को यह नहीं पता कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने आजकल नोएडा में ऐसे लोगों की धड़पकड़ तेज कर दी है, जो सड़कों पर बेतरतीब तरीके से गाड़ी चलाते हैं या फिर स्टंट करने निकल पड़ते हैं. फिर क्या अब यह शख्स भी पुलिस की पकड़ में आ गए. 

इस वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि कैसे यह युवक अपनी महिंद्रा थार की खिड़की के बाहर बेसबॉल का बल्ला पकड़े हुए है, वह भी चलती गाड़ी में. लेकिन यूपी पुलिस ने भी इस युवक को खूब बढ़िया तोहफा दिया है. वीडियो को शेयर करते हुए यूपी पुलिस ने एक मजेदार कैप्शन भी लिखा है, ‘करोगे सड़क पे स्टंट तो हम करेंगे हंट, गाड़ी होगी ज़ब्त होगे हवालात में शंट.’

इस वीडियो में आगे आप एक शख्स को सलाखों के पीछे खड़े देख सकते हैं, जो अपने किए की माफी मांग रहा है. यह युवक कोई और नहीं बल्कि वही है जो कार के बाहर बेसबॉल हिला रहा था. अब अपनी गलती की माफी मांग रहा है और कह रहा है कि वह दोबारा ऐसा स्टंट नहीं करेगा. युवक के खिलाफ यूपी पुलिस की इस कार्रवाई की नेटिजन्स ने खूब सराहना की. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, नोएडा की सड़कों पर दबंग बनने का अच्छा वक्त नहीं है. अगर आप फिर भी खुराफात करते हैं, तो नोएडा पुलिस आपको सबक सिखाने के लिए तैयार है.

यह भी पढ़ें:Watch: एक्सरसाइज करता एक आलसी कुत्ता, आप भी देखकर रह जाएंगे दंगWatch: पहले गुस्सा फिर प्यार, अजब गजब है इस तोते का अंदाज, आप भी देखेंगे तो हो जायेंगे हैरान