Trending: आजकल टेक्नोलॉजी इतनी आ गई है कि इंसानों को हाथ कम और दिमाग ज्यादा चलाना होता है. इसके चलते लाइफस्टाइल बिलकुल बदल गई है. रोजमर्रा के काम में हम इतने व्यस्त होते हैं कि घर पर ही एक्सरसाइज करने के तरीकों को अपनाकर अपने शरीर को स्वस्थ रखने की कोशिश करते हैं. जिसके लिए हम एक्सरसाइज करने के लिए उपलब्ध संसाधनों का भी प्रयोग करते हैं. इन्हीं संसाधनों में एक ट्रेडमिल (treadmill) भी है. जिसपर वर्कआउट करना, बाहर टहलने या दौड़ने जैसा ही होता है जो घर पर ही किया जा सकता है.  ट्रेडमिल पर हम तो वर्कआउट करते ही हैं, लेकिन क्या कभी आपने जानवरों को भी इस पर एक्सरसाइज करते देखा है.


सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो कुत्तों को अलग अलग ट्रेडमिल पर चढ़ा हुआ दिखाया गया है. कैमरा पहले एक कुत्ते की ओर रहता है और ये कुत्ता पूरी लगन के साथ ट्रेडमिल पर एक्सरसाइज करता हुआ दौड़ता दिखाई देता है. वहीं जब कैमरा पास ही में लगी दूसरी ट्रेडमिल की तरफ जाता है तो उसे देखकर सब हंस हंस कर अपना पेट पकड़ लेते हैं.



वीडियो देखें






ये कुत्ता है आलसी
देखा आपने दूसरे ट्रेडमिल पर खड़ा कुत्ता कितनी चालाकी से सिर्फ एक पैर चला कर अपनी एक्सरसाइज पूरी कर ली रहा है. जबकि बगल वाला कुत्ता गंभीरता से वही एक्सरसाइज को पूरा करता दिखता है. इस वीडियो को ट्विटर (twitter) पेज पर शेयर करते समय कैप्शन दिया गया है " there are two types of dogs".


वीडियो को मिला यूजर्स का प्यार


इस वीडियो को लोग (netizens) बहुत पसंद (like) कर रहे हैं और इस कुत्ते की हरकत पर ठहाके भी लगा रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


Watch: बहुत क्यूट हैं पांडा के ये छोटे बच्चे, देखेंगे तो आप भी हो जायेंगे रिलैक्स


Trending: फिशिंग करते समय आदमी के गले में जा फंसी मछली, फिर आगे क्या हुआ पढ़िए