Trending: दुनिया में किस्म-किस्म के पक्षी (Birds) पाए जाते हैं. इन पक्षियों में इंसानों के सबसे करीब तोते (parrot) को माना जाता है. इन्हें घर पर लोग पालना पसंद करते हैं. इन तोतों को अक्सर इंसानों की नकल करके बोली निकालते भी देखा गया है. जैसे हम इंसानों को प्यार और ममता को जरूरत होती है उतनी ही इन पक्षियों को भी होती है. ये पक्षी भी हमारे प्यार और लाड के लिए परेशान रहते हैं.


ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस वीडियो में एक तोते को बैठा हुआ देखा जा सकता है. इस तोते के पास अचानक एक हाथ आता हुआ दिखाई देता है. तोता इसे काटने के लिए अपनी चोंच मारता है लेकिन तभी उसको ये हाथ जाना पहचाना सा लगता है और जैसे उसको ये एहसास होता है कि ये हाथ तो उसके मालिक का है. तब वो कुछ नहीं करता और उस हाथ को अपने को सहलाने देता है. और उस हाथ के पास जाकर ही आराम से सो जाता है. ये सब देखना बहुत ही रोचक लगता है. ये रंगबिरंगा तोता देखने में बहुत ही खूबसूरत भी है. इसकी ये अदा देखकर कोई भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएगा.


आप भी देखें:






वीडियो को मिले हजारों लाइक्स
वायरल हो रहे वीडियो में इस तोते की हरकत देखकर सभी के दिल मुस्कुराने लगते हैं. लोगों (users) को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 21 हजार लोग पसंद (like) कर चुके हैं.      


इसे भी पढ़ें:


Trending: फिशिंग करते समय आदमी के गले में जा फंसी मछली, फिर आगे क्या हुआ पढ़िए


Watch: गिलहरी ने बेसबॉल मैदान पर किया हमला, आप भी देखिए ये मजेदार वीडियो


Watch: बदली बदली है इस बिल्ली की चाल, देखिए एक बिलकुल अलग कैटवॉक