Teacher's retirement video viral: गुरू को भगवान से भी ऊंचा दर्जा दिया गया है. एक गुरू ही है जो हमें सही और गलत का अंतर समझाता है इसलिए शिक्षकों को शिष्य का सच्चा पथ प्रदर्शक कहा जाता है. कुछ लोग शिक्षकों को भगवान की तरह पूजते हैं और उन्हें मानते भी है लेकिन कुछ जगहों पर इसके महत्व को कम कर दिया गया है, शिष्य अपने गुरू को वो सम्मान नहीं देते और शिक्षक भी अपने शिष्य के साथ सही व्यवहार नहीं करते. ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है जिसे देखकर आप भी भावुक हो जाएंगे. 


टीचर की विदाई ने सबको रूलाया
वायरल हो रहे वीडियो में एक टीचर की विदाई पर सभी की आंखें नम हो गईं और बच्चे तो फूट-फूटकर रोने लगे. विदाई के दौरान टीचर ने पहले सभी टीचर्स से गले मिलकर विदा ली. इसके बाद स्कूल के बच्चे भी उनके पैर छूने लगे. एक बच्चा उन्हें माला पहनाता है और शॉल भी भेंट करता है. बच्चों का ये लगाव देखकर टीचर की आंखों में भी आंसू आ गए जिसके बाद बच्चे भी रोने लगे. एक बच्चा तो टीचर से गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगा. बच्चों का अपने टीचर के प्रति इतना लगाव देखकर हर कोई काफी भावुक हो गया. 


देखें वीडियो: 






यह भी पढ़े: Watch: दुल्हन ने अपनी मां से की अनोखी फरमाइश, वीडियो देख हंसे बिना नहीं रहेंगे आप...


वीडियो पर लोग कर रहे कमेंट
वायरल हो रहा यह वीडियो कर्नाटक के एक सरकारी स्कूल का बताया जा रहा है. इस वीडियो को ट्विटर पर @ragiing_bull नाम की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे और वीडियो देखकर भावुक भी हो रहे है. कमेंट्स में लोग टीचर की काफी तारीफ भी कर रहें हैं.


यह भी पढ़े: Watch: अचानक सड़क पर आ गया विशालकाय अजगर, लोगों ने वाहन रोक कर की उसकी मदद