Funny Video: सोशल मीडिया पर आपको तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इनमें से बहुत से वीडियो ऐसे होते हैं जो एक तरह से फनी होते हैं. यानी इनमें कुछ ऐसा हो रहा होता है. जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाती है. ऐसा ही एक फनी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी हंसी रोके नहीं रुकेगी. वीडियो में जब छात्रों से पूछा जाता है बताइए नरेंद्र मोदी कौन है. तो छात्र ऐसा जवाब देते हैं जिसे सुनकर आप हंस-हंसकर पागल हो जाएंगे.
नरेंद्र मोदी को लेकर छात्रों का जवाब सुनिए
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ छात्र स्कूली यूनिफॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. जहां पर एक लड़की आकर उन बच्चों से कुछ सवाल पूछती हैं. लड़की आकर पहले एक छात्र से पूछती है. 'लालू प्रसाद यादव को जानते हो?' जिसका जवाब में छात्र हां कहता है. लड़की फिर पूछती है 'कौन है? तो छात्र बस मुस्कुरा देता है. लेकिन जवाब नहीं देता. लड़की आगे चलकर पास खड़ी एक छात्रा से सवाल करती है. 'नरेंद्र मोदी कौन हैं?.' इसके जवाब में छात्रा का जवाब सुकर आप लोटपोट हो जाएंगे.नरेंद्र मोदी कौन है इस पर छात्रा जवाब देती है कि 'बिहार के प्रधानमंत्री'. सोशल मीडिया पर छात्रों का यह फनी वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
लोग कर रहे हैं कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @pshyco_rider_143 नाम के अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को काफी लोगों की प्रतिक्रिया भी आ रही है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिए लिखा है 'बिहार में शिक्षा का स्तर बहुत ही उच्च दर्जे का है ये बस उसी का थोड़ा नमूना है.' एक और यूजर ने लिखा है 'अच्छा है.. जवाब सही है शुरुआत में थोड़ा नर्वस हो गई थी.' एक और यूजर ने कमेंट किया 'इतना भी सच नहीं बोलना था.'
यह भी पढ़ें: शख्स ने How to Scam किताब खरीदी, खरीदने के थोड़ी देर बाद उसके साथ ही हो गया स्कैम