Pakistan New Prime Minister: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के सहयोग से पीएमएल-एन नेता और पूर्व पीएम नवाज शरीफ के भाई शहबाज शरीफ पाकिस्तान के नए प्रधानमंत्री बने हैं. दोनों दलों ने मिलकर गठबंधन की सरकार बनाई है. नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएलएन को सेना का समर्थन है. आइए, जानते हैं शहबाज शरीफ के बारे में पढ़ें 10 अहम बातें:



  1. शहबाज शरीफ पाकिस्तान के 3 बार के निर्वाचित प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं.

  2. शहबाज शरीफ 3 बार 1997, 2008 और 2013 में पाकिस्तान के पंजाब के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं. यही वजह है कि वह पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के सबसे लंबे समय तक सेवा में रहने मुख्यमंत्री रहे हैं.

  3. 1999 में एक सैन्य तख्तापलट के बाद सरकार को अपदस्थ करने के बाद शहबाज शरीफ ने परिवार के साथ सऊदी अरब में आत्म-निर्वासन में वर्षों बिताए, जबकि साल 2007 में वह पाकिस्तान लौट आए थे.

  4. मार्च 2018 में उन्हें भाई के बाद पीएमएल-एन प्रमुख के रूप में चुना गया. नवाज शरीफ को पद संभालने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया था. साल 2018 के चुनाव के बाद उन्हें विपक्ष के नेता के रूप में नामित किया गया.

  5. दिसंबर 2019 में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरोः नैब) ने शहबाज शरीफ और उनके बेटे हमजा शरीफ पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाते हुए उनकी 23 संपत्तियों को जब्त कर लिया था. 

  6. 28 सितंबर, 2020 को नैब ने शहबाज शरीफ को लाहौर हाईकोर्ट में गिरफ्तार किया और उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में दोषी ठहराया. मुकदमा चलने तक उन्हें जेल में रखा गया. 14 अप्रैल 2021 को लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत पर रिहा कर दिया.

  7. शहबाज शरीफ का जन्म 23 सितंबर, 1951 को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित लाहौर शहर में मियां कबीले के पंजाबी भाषी कश्मीरी परिवार में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद शरीफ उद्योगपति थे, जिनका परिवार व्यापार के लिए कश्मीर के अनंतनाग से आया था और बाद में अमृतसर के जाति उमरा गांव में बस गया. विभाजन के बाद उनके माता-पिता अमृतसर से लाहौर चले आए.

  8. शहबाज ने गवर्नमेंट कॉलेज यूनिवर्सिटी लाहौर से कला स्नातक की डिग्री हासिल की.

  9. स्नातक स्तर की पढ़ाई के बाद वह परिवार के स्वामित्व वाले इत्तेफाक समूह में शामिल हो गए और 1985 में लाहौर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष चुने गए.

  10. शहबाज शरीफ संयुक्त रूप से इत्तेफाक समूह के मालिक हैं, जो एक मल्टीमिलियन-डॉलर स्टील समूह है.


यह भी पढ़ेंः Pakistan New Prime Minister: शहबाज शरीफ फिर बने पाकिस्तान के PM, पीटीआई के उमर अयूब खान को हराया