Delhi Storm Viral Video: दिल्ली में रहने वाले लोग पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी की मार झेल रहे थे. लोग बाहर निकलते ही पसीना पसीना हो जाते थे. आसमान से आग बरसती थी तो जमीन से कोयले निकलते थे. लेकिन कल यानी 21 मई की शाम दिल्ली वासियों के लिए राहत की शाम बनकर आई. दिन भर जहां सूरज तप रहा था. तो शाम होते ही मौसम ने करवट ले ली.

तेज आंधी के साथ बारिश ने माहौल ठंडा कर दिया. लेकिन तेज आंधी ने जहां माहौल ठंडा किया. तो वहीं लोगों के लिए बड़ी मुश्किलें भी खड़ी कर दी. कई जगहों पर आंधी के चलते पेड़ उखड़ गए तो बहुत से निर्माण भी गिर गए. कल आई आंधी ने दिल्ली में तबाही मचा दी. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो देख आप भी डर जाएंगे. 

दिल्ली में आई भयंकर आंधी

दिल्ली में कल दिल्ली वासियों को गर्मी से तो राहत मिली. लेकिन तेज आंधी ने बहुत सी जान माल का नुकसान भी कर दिया. कल दिल्ली में तेज आंधी के चलते कई जगहों पर हादसे से भी हुए.  आंधी इतनी तेज थी अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर चलने वाले लोग साइड से गाड़ी लगाकर जमीन पर बैठ गए. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं. किस तरह हाईवे पर जा रही गाड़ियां रुक चुकी हैं. और लोग साइड में बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: IPL Cheerleader: बॉलीवुड हसीनाओं से भी खूबसूरत है IPL की ये चीयर लीडर, हर साल तस्वीरें होती हैं वायरल

गाड़ियां हुई चकनाचूर

दिल्ली में आई इस धूल भरी तेज भयंकर आंधी के चलते बहुत सी जगहों पर पेड़ भी उखड़ गए. इस वीडियो में आप देख सकते हैं. कैसे इस तेज आंधी तूफान की वजह से एक बड़ा से पेड़ टूट कर सड़क पर खड़ी गाड़ियों पर जा गिरा है. जिससे गाड़ियों को काफी नुकसान हुआ है. 

 

हवाईजहाज की नाक टूटी

दिल्ली में कल आंधी इतनी तेज थी कि एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान के इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी. तेज आंधी के चलते विमान को भी नुकसान पहुंचा. विमान की नाक कहे जाने वाला आगे का हिस्सी क्षतिग्रस्त हो गया.

यह भी पढ़ें: बाबू ने थाना थाया! आशिक से बात करते पकड़ी गई पापा की परी, फिर मां ने कूट कूटकर बनाया भूत, वायरल हो रहा वीडियो

शख्स की हुई मौत

तेज आंधी से न सिर्फ पेड़ उखाड़े. बल्कि बहुत से निर्माण भी ध्वस्त हो गए. बल्कि इससे लोगों की जान भी खतरे में आई. हजरत निजामुद्दीन इलाके में एक पोल के गिरने से एक शख्स की मौत भी हो गई. 

यह भी पढ़ें: वायरल होने के लिए छोटी बेटी से खुद को मरवाया थप्पड़, वीडियो देख महिला को कोस रहे लोग