Daughter Slapped Her Mother Video: सोशल मीडिया बड़ी ही विचित्र जगह है. लोग सोशल मीडिया पर ख्याति पाने के लिए आजकल किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार है. अक्सर नजरों के सामने से इस तरह के वीडियो गुजर जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद काफी गुस्सा आता है. लोग न सिर्फ रिश्तो की मर्यादाओं को ताक पर रख रहे हैं.
बल्कि कुछ लोग तो अश्लीलता की हदों को भी पार कर दे रहे हैं. इतना सब कुछ बस सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स और लाइक्स बढ़ाने के लिए किया जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां एक मां ने अपनी बेटी को खुद को चांटा मारने के लिए वीडियो बनवाया. जिसे देखकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बेटी ने जड़ा मां को थप्पड़
एक जमाना था जब लोग सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते थे. अपने दोस्तों यारों से जुड़ने के लिए करते थे. लेकिन अब माहौल बदल चुका है. सोशल मीडिया पर फेमस होने के चक्कर में अब लोग किसी भी तरह का कंटेंट बनाकर डाल देते है. अब लोगों में कंटेट क्रिएटर बनने की होड़ लगी है.
mother made her little daughter slapped her netizens furious video goes viral on social media
यह भी पढ़ें: IPL Cheerleader: बॉलीवुड हसीनाओं से भी खूबसूरत है IPL की ये चीयर लीडर, हर साल तस्वीरें होती हैं वायरल
हाल ही में एक मां ने अपनी बेटी के साथ वीडियो पोस्ट किया. जिसमें अपनी छोटी बेटी को ही उसने खुद को थप्पड़ मारने दिया. मां ने इंस्टाग्राम पर वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया. कई लोगों को मां बेटी का यह वीडियो पसंद आया.तो वहीं बहुत से लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है यह वीडियो.
यह भी पढ़ें: शादी में फायर गन चलाना पड़ा भारी, दूल्हे के साफे में लगी आग, वीडियो देख दहल जाएगा दिल
लोगों को पसंद नहीं आया मां के यह काम
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @little.era12_official नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो कब तक लाखों की संख्या में लोग देख चुके हैं. इस पर लोगों के कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है " मजाक मजाक में बदतमीजी मत सिखाएं वह बच्ची हैं आप मां हैं." एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है "यार बच्चे को रील्स के चक्कर में बच्चे को वायलेंस ना सिखाओ." यूज़र ने कमेंट किया है " यहां लगातरा अशिष्टता बढ़ती जा रही है आप कंटेंट के लिए बच्चों को यह क्या सब सिखा रहे हैं बहुत ही घिनौना है."
यह भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के साथ रंगे हाथों पकड़ी गई महिला! फिर पति ने मुंह पर पानी फेंककर कर दिया ये काम