Storm Viral Video: आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कुछ हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आते रहते हैं. जिन्हें देख यूजर्स के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. ऐसे वीडियो रोमांच के साथ ही यूजर्स को भविष्य में सचेत रहने के लिए आगाह करते नजर आते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो (Viral Video) सामने आया है, इसे देख यूजर्स के पसीने छूटते देखे जा रहे हैं.
इन दिनों मानसून के जाने के बाद भी देश के कई इलाकों और राज्यों में बारिश और तूफान ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. फिलहाल तापमान में तेजी से कमी देखी जा रही है. जिसके कारण कई लोगों को दोस्तों के साथ मौसम के मजे लेने के लिए तूफान के बीच जाते देखा जाता है. वायरल हो रहा वीडियो ऐसे ही लोगों को सचेत करते देखा जा रहा है.
चंद सेकेंड में बची जान
सोशल मीडिया पर सामने इस वीडियो में तूफान के एक भयानक स्वरूप को देखा जा रहा है. जो किसी भी समय भयंकर तबाही का रूप लेकर किसी की भी जान ले सकता है. वीडियो में आ रहे तूफान के बीच एक शख्स को सड़क के बीच खड़े देखा जा रहा है. जो की तेज आवाज के कारण अचानक पीछे देखता है और तेजी से हटकर खुद को चंद सेकेंड में ही मौत से बचा लेता है.
वीडियो हुआ वायरल
दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि तेज हवा चलने के कारण एक टीन की चादर उखड़ कर हवा के साथ उड़ते हुए उसी शख्स की ओर आ जाती है. जिसके लगने से ही शख्स गंभीर रूप से घायल हो सकता था. वीडियो को देख यूजर्स के होश फाख्ता हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.
इसे भी पढ़ेंःFunny Video: डांस कर रहा है या कोई भूत चढ़ा है..! लड़के के अजीबोगरीब डांस को देखकर आप यही सोचेंगे
Shocking Video: शेर के बच्चों को दुलार रहा था आदमी, आगे जो हुआ उसे देख छूट जायेगा पसीना