Bigg Boss 16 Episode 10 Written Update: टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का नया सीजन शुरू होते ही जंग का मैदान बना हुआ है. शो को शुरू हुए 1 हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है और कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे के दुश्मन बन गए हैं. एक-दूसरे से बदला लेने और गेम जीतने के लिए वे किसी भी हद तक जा रहे हैं. बीते एपिसोड में खूब बवाल हुआ. बात यहां तक पहुंच गई कि, लोग शालीन भनोट (Shalin Bhanot) को घर से बाहर निकालने की जिद्द पर अड़ गए. घर के नए कैप्टन गौतम विग (Gautam Vig) ने भी उन्हें घर से निकालने की बात कह दी.


शालीन भनोट ने खोया अपना आपा


दरअसल, हुआ यूं कि निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) को कैप्टेंसी से हटाया दिया गया और कैप्टन बनने के लिए सभी कंटेस्टेंट को टास्क दिया गया. जो गार्डन एरिया में जाकर सबसे पहले हॉर्न बजाएगा, वह कैप्टेंसी का दावेदार बनेगा. शिव ठाकरे (Shiv Thakre) और गौतम विग ने सबसे पहले हॉर्न बजाया और उन दोनों के बीच टास्क हुआ. दोनों पर सभी ने भार रखा. इस दौरान शालीन को शिव पर अपनी खुन्नस निकालने का मौका मिला और वह अपना पूरा सूटकेस उठा लाए शिव के सिर पर रखे बास्केट में रखने के लिए. अर्चना शिव की दोस्त हैं और उन्होंने शालीन को रोकने की कोशिश की. हालांकि, इस दौरान उनसे अर्चना को धक्का लग गया, जिसकी वजह से उन्हें चोट आ गई. अर्चना ने इस पर तमाशा खड़ा कर दिया और कहा कि, शालीन ने उन्हें मारा है, उन्हें बाहर किया जाए.


शालीन को मिली ये सजा


गौतम विग ने गेम जीता. बाद में घर में शालीन और अर्चना के बीच जमकर लड़ाई हुई. साजिद खान समेत 5 लोगों ने शालीन की उस हरकत को देखा, जब उन्होंने अर्चना को धक्का दिया. सभी शालीन के खिलाफ खड़े हो गए. इस दौरान साजिद खान भी अपना आपा खो बैठे और उनकी शालीन से लड़ाई हो गई. साजिद ने यहां तक कह दिया कि, वह शालीन को एक मुक्का मार देंगे. हिंसात्मक लड़ाई के बाद शालीन ने कहा कि, उन्हें जान का खतरा है और वह माइक उतारकर गार्डन एरिया में खुले में सिगरेट पीते हुए नजर आए. इस दौरान उन्होंने खूब बवाल किया. बाद में उन्हें अर्चना को धक्का मारने को लेकर 2 हफ्तों तक नॉमिनेट कर दिया जाता है. यहां तक कि, वह इस दौरान कैप्टन भी नहीं बन पाएंगे.


यह भी पढ़ें


Bigg Boss 16 Day 9: निमरित से छिनी कैप्टेंसी, शालीन को मिली सजा, जानिए नौंवे दिन बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ


Bigg Boss 16: अर्चना के मुंह को 'मिक्सर'...तो अब्दु को 'कमबख़्त', क्या मस्ती-मस्ती में हदें पार कर गए शेखर सुमन!