Trending Funny Dance Video: शादी समारोह में अक्सर लड़कों को दिल खोलकर डांस करते देखा गया है, यहां तक कि नागिन डांस करते समय कई बार तो लोग एक दूसरे को डंसने भी लगते हैं. आज जो हम आपके लिए डांस वीडियो लेकर आए हैं उसे देखकर आप लोट-पोट हो जाएंगे.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Instagram Viral Video) में एक लड़का अजीबोगरीब डांस करता हुआ और कातिलाना एक्सप्रेशन देता दिखाई देता है जिसे देखकर आप निश्चित रूप से खूब हंसेंगे. एक बार को तो आपको ऐसा लगेगा जैसे ये लड़का किसी हॉरर फिल्म का कोई सीन कर रहा हो.
वीडियो देखिए:
लड़के ने किया भयंकर डांस
शादी के फंक्शन में लड़के का ये मस्ती भरा डांस वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स को हंसी का डोज दे रहा है. पागलपन से भरे इस डांस विडियो को इंस्टाग्राम पर "videonation.teb" की आईडी से शेयर किया गया है. वीडियो पर एक मजाकिया टेक्स्ट भी दिया गया है जिसमें लिखा है कि, "ऐसा नहीं नाचा तो मेरी शादी में मत आना."
वायरल है ये मजेदार वीडियो
वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, "यह ऊर्जा अनिवार्य है." वीडियो को शेयर किए जाने के बाद से अब तक 2743 से अधिक लाइक्स और कई मजेदार कॉमेंट्स मिल चुके हैं. इस मजेदार वीडियो (Funny Dance Video) के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये कहां का है और कब का है, लेकिन लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और इस क्रेजी डांस (Crazy Dance) को देख अपनी हंसी पर काबू नहीं कर पा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
बड़े जतन से बनाती है चिड़िया अपने बच्चों का आशियाना, 51 दिन की मेहनत को 2 मिनट के Video में देखिए
Viral Post: कस्टमर को Domino’s Pizza में मिले कांच के टुकड़े, कंपनी ने दिए जांच के आदेश