Snake Rescue Video: यूपी के मेरठ जिले में मंगलवार देर शाम एक कपड़े की दुकान में एक बड़ा अजगर घुस गया. इसको देखकर दुकान मालिक शोर मचाने लगे और दुकान से बाहर भाग खड़े हुए. इस अजगर को देखने के लिए काफी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे वन विभाग ने काफी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोग काफी हैरान हैं और सोच में पड़े हैं कि आखिर इतना बड़ा अजगर दुकान में आया कैसे. वीडियो सामने आने के बाद कई लोगों ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.


जानकारी के मुताबिक, लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुल स्थित पैंठ में रामा सूट की दुकान के अंदर एक अजगर कपड़ों के ऊपर आता हुआ दिखाई दिया. यह देखते ही चिल्लाते हुए वहां से बाहर भाग गए. सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पहुंची. टीम ने कड़ी मेहनत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया. सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोगों को यह वीडियो काफी हैरान कर रहा है. आप भी देखें ये खतरनाक वायरल वीडियो.






वन दरोगा मोहन सिंह ने दी ये जानकारी


वन दरोगा मोहन सिंह ने बताया कि रेस्क्यू किए गए अजगर की लंबाई करीब 12 से 14 फीट थी. पास ही आबू नाला होने के कारण वहीं से अजगर के आने की संभावना है. अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वाया गया. मौके पर मौजूद लोग उस अजगर का वीडियो बनाने लगे.


ये भी पढ़ें-


Video: चेन्नई में भारी बारिश के बाद सड़क पर मछली पकड़ते दिखा शख्स, इंटरनेट पर वायरल हुआ ये वीडियो