Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में आज श्री कृष्ण जन्म स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को कई गुना बढ़ा दिया गया है. मथुरा पुलिस लगातार शाही ईदगाह में जाने वाले लोगों की चेंकिग कर रही है. दरअसल हिंदूवादी संगठनों ने आज श्री कृष्ण जन्म स्थान पर जलाभिषेक करने का ऐलान किया है. इस बीच श्री कृष्ण जन्म स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं.
श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भगृह में दीपदान और जलाभिषेक की घोषणा हिंदूवादी संगठनों ने की थी. हिंदूवादी संगठन आज मथुरा में श्री कृष्ण जन्म स्थान पर जलाभिषेक करने जा रहे हैं. ऐसे में मथुरा पुलिस का हाई अलर्ट पर रखा गया है और श्रीकृष्ण जन्मस्थान के साथ ही ईदगाह की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. एक ओर जहां दोनों धर्मस्थलों के साथ ही आसपास के इलाकों और चौराहों पर पुलिस गस्त दे रही है. वहीं दोनों धर्मस्थलों के बाहर पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है.
दोनों धर्मस्थलों पर पुलिस का कड़ा पहरा
जानकारी के अनुसार जहां एक ओर दोनों धर्मस्थलों पर पुलिस कड़ी सुरक्षा पहरा दे रही है. वहीं हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है.दरअसल 6 दिसंबर के दिन अयोध्या में राम जन्म भूमी पर विवादित ढांचा ढहाए जाने की बरसी पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान के गर्भगृह में जलाभिषेक की घोषणा अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से की गई है. जिसे लेकर किसी भी प्रकार की असुरक्षा से बचने के लिए पुलिस लगातार सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर रही है.
107 लोगों को पुलिस ने किया पाबंद
फिलहाल किसी भी प्रकार की बड़ी घटना को रोकने के लिए पुलिस ने अखिल भारत हिंदू महासभा के चक्रपाणि महाराज के साथ ही कई अन्य पदाधिकारयों समेत मुस्लिम पक्ष के लोगों को भी शांतिभंग में पाबंद किया है. पुलिस ने तकरीबन 107 लोगों को पाबंद किया है. इसके अलावा पुलिस लगातार हिंदु और मुस्लिम पक्ष के संगठनों के पदाधिकरियों के घर और संभावित स्थानों पर दबिश दे रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः UP में शराब खरीदने वालों के लिए योगी सरकार ने लिया कड़ा फैसला, अब नहीं कर पाएंगे ये काम, दिए गए निर्देश