Sukhdev Singh Gogamedi Murder: करणी सेना अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्या मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है लेकिन हत्यारों के साथ आए नवीन के मोबाइल से जानकारी लेकर तथ्य जुटाए हैं. बताया जा रहा है कि हत्या आरोपी नवीन को अपने साथ  गोगामेड़ी के घर लेकर गए थे. नवीन की मौत के बाद पुलिस ने उसके परिवार से जानकारी लेकर कार्रवाई की है.


जानकारी के अनुसार, करणी सेना प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के मामले में राजस्थान पुलिस ने महेंद्रगढ़ निवासी नितिन फौजी को अरेस्ट किया है. नितिन फौजी को महेंद्रगढ़ लाया जा रहा है. वहीं, इस हत्याकांड के बाद महेंद्रगढ़ में लोगों ने विरोध जताते हुए गांव में जाम लगा दिया है और सतनाली मार्केट को बंद कर दिया है.


दीया कुमारी ने गहलोत सरकार पर बोला हमला
करणी सेना अध्यक्ष की मौत पर बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने कहा कि सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से वो बेहद स्तब्ध हैं. इसे टाला जा सकता था अगर अशोक गहलोत की सरकरा उन्हें सेक्योरिटी दे देती. दीया कुमारी का कहना है कि गोगामेड़ी कई महीनों से अपने लिए सुरक्षा की डिमांड कर रहे थे लेकिन उनकी मांग को नजरअंदाज किया गया. गोगामेड़ी लगातार कह रहे थे कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.


वहीं, दीया कुमारी ने यह दावा भी किया कि राजस्थान इन पांच सालों में गैंगवार का राज्य बन गया है. पांच साल पहले तक ऐसी बातें सुनने में भी नहीं आती थीं लेकिन गहलोत सरकार ने क्राइम के मामले में राज्य की छवि धूमिल कर दी है.


यह भी पढ़ें: Sukhdev Singh Gogamedi: श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या, लॉरेस बिश्नोई गैंग ने दी थी धमकी