Trending Video: अक्सर आप जब पुरानी चीजों की साफ सफाई करते हैं तो आपको कई चौंकाने वाली चीजें मिलती है. कई बार ये चीजें काम की होती है तो कई बार ये आपके लिए परेशानियां लेकर आती हैं. ऐसे में गर्मियां आ गई है लोग अपने सूकून के लिए कूलर और एसी की सफाई कर रहे हैं. ऐसे में आपको सफाई करते हुए खास सावधान रहने की आवश्यकता है. क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो आपको सावधान रहने पर मजबूर कर देगा. एसी पुराना हो या नया, यह हवा ठंडी ही फेंकता है और ठंडी हवा खाना सभी को पसंद होता है. ऐसे में चाहे इंसान हो या जानवर या फिर रेप्टाइल ये सभी एसी की हवा में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आपके घर में भी एसी है तो अब आपको सावधान रहने की जरूरत है, क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो आपके होश उड़ा देगा. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


खतरनाक मंजर देख रोक लेंगे सांसे


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक खतरनाक सांप को एसी के अंदर से निकलते हुआ देखा गया है. यह सांप चूहे का शिकार करके वापस एसी के अंदर घुसता दिखाई दे रहा है. वीडियो जैसा कि आप देख पा रहे होंगे कि एक कमरे में एसी लगा है, उसमें से एक जहरीला कोबरा सांप बाहर लटका हुआ है और उसके मुंह में चूहा है. यह मंजर इतना खतरनाक है कि एक बार के लिए आप भी अपनी सांसें रोक लेंगे. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो में तो चमगादड़ों का जमावड़ा लगा हुआ था तो वहीं हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो में एक सांप एसी के अंदर घुसा हुआ था जिसे शख्स ने मछली पकड़ने वाली छड़ी से सांप को वहां से पकड़कर निकाला था.गर्मियों का मौसम चल रहा है, ऐसे में यह खतरनाक जीव भी अपने लिए ठंडी जगह की तलाश करते हैं. एसी और कूलर वाली जगह की समय समय पर सफाई होनी जरूरी है, जिससे ऐसी घटना आपके साथ ना घटे.


देखें वीडियो






वीडियो को @lidocaine नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 22 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई यूजर्स ने वीडियो लाइक भी किया है. ऐसे में यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब महीनो तक सफाई नहीं होगी तो ऐसा ही होगा. एक और यूजर ने लिखा...एसी कमरे में लगा है या फिर जंगल में. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ओह माय गॉड...ये बेहद खौफनाक है.


यह भी पढ़ें: Video: पालतू कुत्ते की तरह खतरनाक शेर और बाघ को टहलाता दिखा पाकिस्तानी शख्स, वीडियो हो रहा वायरल