Upcoming Skoda Compact SUV: पहले से ही बेहद प्रतिस्पर्धी सब 4 मीटर सेगमेंट में हाल ही में महिंद्रा XUV 3XO लॉन्च हुई थी, लेकिन अब स्कोडा भी अपनी आने वाली सब 4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ इस सेगमेंट में एंट्री कर रही है, जिसका नाम अभी घोषित नहीं किया गया है. अगले साल आने वाली इस नई कॉम्पैक्ट एसयूवी में नेक्सन, XUV 3XO, सोनेट, वेन्यू और ब्रेज़ा जैसी मौजूदा एसयूवी को टक्कर देने वाले फीचर्स मिलेंगे. 


इंटीरियर और फीचर्स 


नई एसयूवी में ट्रेडिशनल स्कोडा डिजाइन डीएनए होगा, लेकिन इसमें कुशाक के मुकाबले कुछ अंतर भी होगा, हालांकि इसमें काफी कुछ समानताएं भी होंगी. खास तौर पर इसमें 360 डिग्री कैमरा और ADAS के कई फीचर्स दिए जाएंगे. साथ ही इसमें कुशाक से मिलते-जुलते अन्य एलिमेंट्स भी होंगे, जिनमें 10 इंच की टच स्क्रीन और टच एसी कंट्रोल भी शामिल हैं. इसमें सिंगल पैन सनरूफ भी मिलने की संभावना है. 


नई स्कोडा एसयूवी कुशाक से छोटी होगी और इसका व्हीलबेस भी छोटा होगा, लेकिन इसमें मस्कुलर लुक होगा. फीचर्स के मामले में, हम इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, कनेक्टेड कार तकनीक और वेंटिलेटेड सीटों की उम्मीद कर सकते हैं, हालांकि सटीक स्पेक्स अभी तक ज्ञात नहीं हैं और अगले साल लॉन्च तक ज्यादा डिटेल्स सामने आने की उम्मीद है.


पॉवरट्रेन 


स्कोडा, इस एसयूवी के साथ एक छोटे नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन की पेशकश नहीं करेगी, बल्कि इसके बजाय यह लगभग 115 बीएचपी से ज्यादा पॉवर जेनरेट करने वाले 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन को पेश करेगी. नई स्कोडा एसयूवी के गियरबॉक्स ऑप्शंस में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के ऑप्शन भी शामिल होंगे. हाईली लोकलाइजेशन और अग्रेसिव प्राइस प्वाइंट के साथ यह अपकमिंग स्कोडा एसयूवी के अपने प्रतिद्वंद्वियों के साथ बेहतर तरीके से मुकाबला करने में सक्षम होगी और हम यह इसके बेहतर वैल्यू फॉर मनी पैकेज होने की उम्मीद है.


यह भी पढ़ें -


शानदार फीचर्स, बेहतरीन माइलेज, 15 लाख के रेंज में ये हैं कार के बेस्ट ऑप्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI