शादी के बाद अपने तमाम लोगों को पछताते सुना होगा कि उन्हे अपने पार्टनर की हरकतों के बारे में पहले नहीं सुना था. एक मॉडर्न दुल्हन ने कुछ ऐसा किया कि उसे बाद में अपने दूल्हे की हरकतों से पछताना ही ना पड़े और बाद ने किसी तरह की शिकायत की गुंजाइश ही ना रहे. दरअसल, शादी से पहले दुल्हनिया ने अपने पति के साथ एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.
सोशल मीडिया पर इस दुल्हनिया का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हन अपना ये कॉन्ट्रैक्ट दिखा रही है और इसके बारे में बता भी रही है. इस कॉन्ट्रैक्ट में दुल्हन ने दूल्हे राजा से वो सब हरकते करने के लिए मना किया है जो उसे पसंद नहीं है.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
उससे जब पूछा जाता है कि आखिर लिफाफे में क्या कॉन्फिडेंशियल है तो दुल्हन बताती है कि उसके होने वाले पति करन से एक कॉन्ट्रैक्ट साइन करवाया गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट में सबसे पहले यह बात होती है कि करन को रोज दुल्हन के साथ कैरोके नाइट करनी है.
दुल्हन आगे बताती है कि जो भी वेब सीरीज देखता है उसका कोई भी स्पॉइलर नहीं बताना. रोज मुझे तीन बार आई लव यू बोलना है. बार्बीक्यू फूड्स मेरे बिना नहीं खाने हैं और जब भी कुछ पूछूं तो मेरी कसम खाकर सच बोलना है. वीडियो और दुल्हन का ये अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: