भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह टेस्ट डे-नाइट होगा, जो कि पिंक बॉल से खेला जाएगा. टीम इंडिया की कोशिश इस टेस्ट को जीतकर क्लीन स्वीप के साथ सीरीज जीतने पर होगी. वहीं, श्रीलंका भारत में पहली बार टेस्ट मैच जीतने के इरादे के साथ सीरीज को बराबरी पर रोकने के लिए उतरेगा.


अब तक ऐसा रहा है एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत का प्रदर्शन
टीम इंडिया ने यहां अपना पहला टेस्ट मैच नवंबर 1974 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. इस टेस्ट में भारत को हार मिली थी. इस टेस्ट से लेकर अब तक भारत ने यहां 23 मैच खेले हैं. इनमें टीम इंडिया को 8 में जीत और 6 में हार मिली है. बाकी 9 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. यानी बेंगलुरु के इस मैदान पर भारत का प्रदर्शन औसत रहा है.


श्रीलंका आज तक भारत में नहीं जीत पाया है टेस्ट मैच
भारत ने आज तक घरेलू मैदानों पर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं गंवाया है. अब तक इन दोनों देशों के बीच भारतीय मैदानों पर कुल 21 टेस्ट खेले गए हैं. इनमें 12 टेस्ट भारत ने जीते हैं और 9 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. अब तक श्रीलंका को भारतीय मैदानों पर अपनी पहली टेस्ट जीत का इंतजार है.


रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार
श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान पहला टेस्ट था. इस टेस्ट में टीम इंडिया ने पारी और 222 रन से विशाल जीत हासिल की थी. इस जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारतीय टीम अपने नए कप्तान की कमान में पहली टेस्ट सीरीज जीतने का इंतजार कर रही है. दोनों टीम के खिलाड़ियों को हालिया फॉर्म को देखते हुए कहा जा सकता है कि बेंगलुरु में होने वाले डे-नाइट टेस्ट में भी टीम इंडिया को एक आसान और विशाल जीत मिल सकती है.


यह भी पढ़ें..


Watch: बोरिंग टेस्ट मैच में वॉर्नर बने दर्शकों के इंटरटेनर, जमकर किया भांगड़ा


दो साल पहले युजवेंद्र की इस फोटो पर बने थे खूब मीम, गेंदबाज ने फिर से रिक्रिएट किया सीन