सहवाग-धोनी से लेकर रोहित-विराट तक, देखिए जब सेहरा बांध दुल्हनिया को लेने निकले क्रिकेटर्स तो कैसा था लुक
शादी के दिन दूल्हे राजा का सबसे खास हिस्सा होता है उसका सेहरा. सिर पर सेहरा सजाए दूल्हे राजा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए निकलते हैं तो हर किसी की नजरे उन पर थम जाती हैं. आज हम आपके लिए भारतीय क्रिकेटर्स की शादी से उनके सेहारा वाले लुक लेकर आए हैं जिन्हें आप आगे की स्लाइड्स में देख सकते हैं.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. विराट कोहली सिर पर सेहरा पहने किसी राजकुमार जैसे ही दिखाई दे रहे थे.
वीरेंद्र सहवाग ने साल 2004 में आरती अहलावत के साथ शादी रचाई थी. सहवाग ने एनिवर्सरी पर अपनी शादी की ये तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो सेहरा पहने दिखाई दे रहे थे.
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी शादी के लिए पीले रंग का फूलों से सजा सेहरा पहना था.
भुवनेशवर कुमार हाल ही में एक बेटी के पिता बने हैं उन्होंने अपने बचपन की दोस्त के साथ शादी रचाई है.
रोहित शर्मा ने भी रितिका के साथ ग्रैंड वेडिंग रचाई थी. रोहित ने अपनी शादी में सुर्ख सेहरा पहना था.
युजवेंद्र चहल भी सुर्ख सेहरा पहने अपने दुल्हनिया धनाश्री को लेने के लिए पहुंचे थे.