Trending News: पानी की बारिश और पैसों की बारिश आपने सुनी भी होगी और देखी भी होगी. आमतौर पर मानसून के मौसम में पानी की बारिश होती है तो वहीं किसी के शादी ब्याह और खास मौकों पर दिल के खुश लोग पैसों की बारिश भी कर देते हैं. लेकिन क्या आपने कभी मछलियों की बारिश देखी? जी हां, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मछलियों की बारिश देखने को मिल रही है.


दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें मछलियों की लगातार बारिश हो रही है. एक शख्स इसका वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है, इसमें शख्स के आगे लगातार मछलियां गिरती हुई नजर आ रही हैं. जिस तरह से मछलियां गिर रही हैं उससे मालूम होता है कि पास में कोई समुद्र है जिसमें भारी लहर के कारण मछलियां निकल कर बाहर गिर रही हैं. जिस एरिया में मछलियां गिर रही हैं उस जगह पर भी बारिश हो रही है. हालांकि सच क्या है ये बता पाना मुश्किल है लेकिन यूजर्स का कहना है कि ऐसा समुद्र की लहरों में आने वाले उछाल के कारण ही होता है. कुछ लोग इसे ऊपर वाले का चमत्कार भी बता रहे हैं. हालांकि ऐसा पहले भी देखा गया है.


देखें वीडियो






वीडियो को Instablog9ja नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक करीब 9 हजार बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...दुनिया में ऐसा कोई चमत्कार नहीं जो कि ऊपर वाला नहीं कर सकता, यह वाकई में एक चमत्कार है. एक और यूजर ने लिखा...यह सब समुद्र की लहरों में आए उछाल की वजह से हो रहा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...आज यहां के लोग और यहां की बिल्लियां दावत उड़ाएंगे.


यह भी पढ़ें: गजब का रिजल्ट! छात्र को मिल गए 200 में से 212 नंबर, खूब वायरल हो रही ये खबर