Trending News: कोई भी काम करने की एक उम्र होती है. इंसान उम्र के साथ किसी भी रिश्ते में जुड़ता है. जब वह बच्चा होता है तो उसकी पहचान औलाद के रूप में होती है, जब वह जवान होता है तो पिता के रूप में होती है और जब बूढ़ा हो जाता है तो दादा या फिर दादी के रूप में इंसान की पहचान होती है. अक्सर लोग एक उम्र का पड़ाव पार करने के बाद दादा दादी बना करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सुना कि कोई लड़की जवानी में ही दादी बन गई हो? जी हां साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार सिंगापुर की इंफ्लुएंसर शिर्ली लिंग महज 34 साल की उम्र में दादी बन चुकी है. उनके 17 साल के बेटे के घर एक बच्चे का जन्म हुआ है. यह इंफ्लुएंसर चिकन हॉटपॉट नाम का एक रेस्टोरेंट चलाती हैं. इनकी 3 बार शादी हो चुकी है जिससे इन्हें 5 बच्चे हैं. जब यह पहली बार मां बनी तो इनकी उम्र महज 17 साल की थी.


ऐसे बनी 34 की उम्र में दादी


दरअसल, अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर इस इंफ्लुएंसर ने अपने दादी बनने का अनुभव लोगों के साथ शेयर किया. उन्होंने बताया कि जब उन्हें पता चला कि उनका 17 साल का बेटा पिता बनने वाला है तो वह बिल्कुल भी ऑफेंड नहीं हुई और अपने बेटे और उसकी गर्लफ्रेंड को ही हर निर्णय लेने की छूट दी. साथ ही दोनों की जिम्मेदारी भी खुद ही उठाने की सलाह दी. हालांकि शिर्ली लिंग ने कभी भी अपने बच्चों को कम उम्र में पेरेंट बनने की सलाह नहीं दी, बल्कि समझदारी से काम लेने की बात कही. लेकिन जब ऐसा हो गया तो उन्होंने डांट डपट की जगह प्यार और सपोर्टिव वाला रास्ता चुना. ऐसे में लोग उन्हें केयरलेस मदर भी कह रहे हैं और सपोर्टिव मदर भी कह रहे हैं. 


देखें पोस्ट






पोस्ट को shirli_ling नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारो लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...बड़ी ही केयरलेस मां है, अपने बच्चों पर काबू ही नहीं है. एक और यूजर ने लिखा...खुद भी 17 साल की उम्र में मां बन गई और बच्चों पर भी ध्यान नहीं दिया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कमाल की सपोर्टिव मां है, ईश्वर ऐसी मां सभी को दे.


यह भी पढ़ें: Video: स्पीड से दूसरी बाइक पर अंकल ने मारी टक्कर, उठकर बोले- सॉरी मैं तो घर पर था