Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ढाबे वाला डीजल पराठे तल कर ग्राहकों को सर्व कर रहा है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में यूजर्स इसे लेकर बड़े गुस्से में दिखाई दे रहे हैं. आपको पिछली खबर में हमने डीजल पराठे वाले के बारे में बताया था, अब खबर वायरल होने के बाद डीजल पराठे वाले ने सफाई दी है, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ कहा ढाबे वाले ने...
ढाबा मालिक ने दी सफाई
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए वायरल वीडियो पर ढाबे वाले ने सफाई दी. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें देखा गया था कि कैसे एक ढाबे वाला पराठा बना रहा है. पहले वो गूथे हुए आटे को बेलता है उसके बाद तवे पर सेकने के लिए डालता है. यहां तक तो ठीक था, लेकिन हद तब हो जाती है जब वह इसे तलने के लिए एक दम डीजल की तरह गाढ़ा तेल निकालता है, यह तेल दिखने में एक दम डीजल की तरह नजर आ रहा है, फूड ब्लॉगर इस तेल को डीजल कहकर पुकारता है. अब जब लोगों का गुस्सा इस वीडियो पर फूटा तो ढाबे वाले ने इस पर सफाई दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए ढाबे वाले ने कहा कि हम कोई डीजल वाला पराठा नहीं बेचते हैं, और कोई भी डीजल में पराठे क्यों बनाएगा. ये कैसे मुमकिन हो सकता है.
देखें वीडियो
ढाबा मालिक ने कहा कि ये तो सोचने वाली बात है कि कोई डीजल में पराठे कैसे बना सकता है. हम रिफाइंड ऑइल का इस्तेमाल करते हैं, जो खाने में एक दम हेल्दी होता है. आगे ढाबे वाले ने कहा कि एक ब्लॉगर ने उस पराठे की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और इस पराठे को डीजल पराठे का टैग भी उसी ब्लॉगर ने दिया है. हमारे यहां कोई डीजल पराठा नहीं बेचा जाता और ना हमारे मेन्यू में ऐसी कोई चीज है. आगे ढाबे वाले ने कहा कि ब्लॉगर ने वो वीडियो डिलीट कर दिया है, और सबसे माफी भी मांग ली है. हालांकि वायरल वीडियो में ढाबे पर पराठा जिस तेल में तला जा रहा था वो तेल किसी भी लिहाज से हेल्दी नहीं लग रहा था. तेल एकदम गाढ़ा और काला था.
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 लाख 13 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...पाल्म ऑयल डीजल से भी ज्यादा खतरनाक है, सरकार को इसे बैन कर देना चाहिए. एक और यूजर ने लिखा...यहां डीजल से मतलब ये तेल है जो कि कई बार इस्तेमाल के बाद गाढ़ा और काला हो चुका है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हेल्दी खाना,,उस तेल के बारे में आपका क्या कहना है जो पिछली वीडियो में दिखाया गया था.
यह भी पढ़ें: Video: ढाबे में 'डीजल' से पराठा बना रहा था शख्स, वायरल हुआ इस खतरनाक डिश का वीडियो