Shadi Dot Com Dowry Calculator: भारत में दहेज लेना और देना कानूनी तौर पर जुर्म है. भारत सरकार ने दहेज प्रथा पर लगाम लगाने के लिए साल 1961 में कानून बनाया. जिसके तहत भारत में दहेज लेने और देने के मामले में संलिप्त लोगों को 5 साल तक की जेल और 15000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. यह तो हुई भारत में दहेज को लेकर कानून की बात. 


इन दिनों सोशल मीडिया पर शादी डाॅट काॅम की बेवसाइट की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में देहज कैलकुलेटर दिखाई दे रहा है. तस्वीर में लिखा है कि आप कितने दहेज के लायक हैं? कैलकुलेट कीजिए. तस्वीर में कई ऑप्शन भी दिए गए है कैलकुलेशन को लेकर. आखिरी क्या है इस वायरल हो रहे दहेज कैलकुलेटर कीसच्चाई चलिए जानते हैं.


वायरल हो रहा है दहेज कैलकुलेटर


सोशल मीडिया पर आपने तरह-तरह की चीजें वायरल होती हुई देखी होगी. लेकिन इन दिनों जो तस्वीर वायरल हो रही है वह बेहद ही अजीब तस्वीर है. यह तस्वीर मेट्रोमोनियल वेबसाइट शादी डाॅट काॅम की है. तस्वीर में एक कैलकुलेटर दिखाई दे रहा है. यह कोई आम कैलकुलेटर नहीं बल्कि दहेज कैलकुलेटर है. तस्वीर में वायरल हो रहे इस कैलकुलेटर में कई कैलकुलेशन के लिए कई पैरमीटर दिए हैं.


जिनमें उम्र, प्रोफेशन, सैलरी, एजुकेशन, घर, कार और आप कहां रहते हैं. इस हिसाब से आपको कितना दहेज मिलना चाहिए यह दिखाया जा रहा है. वायरल हो रही इस तस्वीर को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @DoctorHussain96 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अबतक 2.26 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 




 


असल हकीकत है कुछ और


बहुत से लोगों ने दहेज कैलकुलेटर को देखने के बाद उन्हें कितना दहेज मिलना चाहिए. इस बात को चेक किया लेकिन जैसे ही कैलकुलेट डाउरी अमाउंट पर क्लिक किया लोग हैरान रह गए. दरअसल जैसे ही कोई विजिटर दहेज कैलकुलेटर पर जाकर दहेज कैलकुलेशन के लिए क्लिक करता है. तो उसे दहेज के कारण होने वाली मौतें. और उसके आंकड़े दिखते हैं.


औसतन एक परिवार कितना दहेज देता है. यह दिखाया जाता है. किस राज्य में दहेज के सबसे ज्यादा मामले हैं. कितनों में न्याय मिला है. कितने मामले दर्ज हुए हैं. यह सब दिखाया जाता है. यानी एक प्रकार से कहें तो यह वाकई कोई दहेज कैलकुलेटर नहीं. बल्कि दहेज प्रथा के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए मेट्रोमोनियल वेबसाइट शादी डाॅट काॅम द्वारा चलाई जा रही एक मुहिम है. 


यह भी पढ़ें: Video: गजब का जुगाड़! शख्स ने टेबल फैन और ईंटों से बना दिया एसी, देखकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप