Sultanpur Lok Sabha News: सुल्तानपुर सीट पर सियासत दिलचस्प हो गई है. मेनका गांधी की घेराबंदी करने के लिए मतदान से पहले बाहुबली चंद्रभद्र सिंह सोनू को अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी में शामिल करा लिया है. सुल्तानपुर में 25 मई को होनेवाली वोटिंग से पहले अखिलेश यादव ने बड़ा खेल कर दिया.सुल्तानपुर के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह तीन बार विधायक रह चुके हैं. 2019 में सुल्तानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं.


साल 2019 में BSP के टिकट पर लड़े चंद्रभद्र सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे. 2019 में बेहद करीबी मुकाबले में मेनका गांधी महज 14,526 वोट से चुनाव जीती थीं.इस बार समाजवादी पार्टी ने राम भुआल निषाद को सुल्तानपुर से उम्मीदवार बनाया है.


आजमगढ़ में अपने ही बयान से पलटे अखिलेश यादव! कर दिया बड़ा ऐलान


मेनका ने क्या कहा?
सपा नेता चंद्रभद्र सिंह ने कहा कि अगर अपने लोगों के लिए लड़ना बाहुबल है तो मैं बाहुबली हूं. अगर मैं अपराधी हूं तो पाँच साल मेनका सांसद रहीं, पाँच साल उनके बेटे सांसद रहे, तब तो उन्हें मुझमें कोई कमी दिखी नहीं. हमारी तरफ़ से मेनका जी से कोई अदावत नहीं, मैं चुनाव भर लड़ा हूं. हिसाब जनता बराबर करेगी. क्षत्रियों को सौ फ़ीसदी पार्टी से जोड़ने का काम करूंगा.


इससे पहले बीजेपी नेता मेनका गांधी ने सोनू सिंह के समाजवादी पार्टी में शामिल होने पर  कहा था कि यहां कोई बाहुबली नहीं बचा. उन्होंने कहा कि जो कानून तोड़ेगा वो जेल जाएगा. यूपी में अब कानून व्यवस्था ठीक हो गई है. एबीपी न्यूज ने जब मेनका गांधी ने सोनू सिंह को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि, यहां कोई बाहुबली नहीं बचा है तो वो जहां भी जाए खुश रहे.


मेनका ने कहा कि कोई बाहुबली इस तरह का बचा नहीं है, जिसको जिस पार्टी में जाना है वो जा सकता है उन्हें कौन रोक सकता है?