घर हो या होटल या फिर रेस्टोरेंट आपने फ्राइस या फिर फुलकी आपने हर जगह खाए होंगे. शादियों में तो जब तक फुलकी ना हो तब तक शादी का मजा ही अधूरा रहता है. ऐसे में आपने फुलकी को तेल में तलते हुए, घी में भुनते हुए या फिर आग में पकते हुए तो देखा होगा. लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि फुलकी के रोत और नमक में भी तला और भुना जा सकता है. जी हां, बच्चे बड़े और बूढ़ों की पसंद फुलकी को वायरल वीडियो में नमक और रेत में फ्राई करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.


तले हुए फ्राइज की तरह दिख रही है फुलकी


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक ठेले वाला फुलकी को नमक और रेत के मिक्सचर में भून रहा है. हैरत की बात ये है कि फुलकी इस मिक्सचर में ऐसे फूलकर पक जाते हैं जैसे किसी तेल में पकाए गए हों. देखने पर यह फ्राइज किसी भी तरह से भुने हुए नहीं लग रहे हैं, बल्कि ऐसे लग रहे हैं जैसे किसी तेल में तले गए हों. ऐसे फुलकी वाले ठेले आपने भी आपके गली मोहल्लो में तो जरूर देखे होंगे. यह खाने में बड़े ही स्वादिष्ट होते हैं और सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. फुलकी वाले का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसके वायरल होने के बाद यूजर्स इस फूड को लेकर तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं.


देखें वीडियो


वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 15.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 36 हजार से ज्यादा बार लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...तले हुए गंदे तेल से तो अच्छा ही है. एक और यूजर ने लिखा...यह एक दम नई कला है, भारत में मैंने पहली बार देखा है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कम से कम कुछ हेल्दी तो खिला रहा है, वरना हर जगह हेल्दी खाने की समस्या तो रहती ही है.


यह भी पढ़ें: Video: मेट्रो में सीट पर बैठे लड़के को आंटी ने जबरदस्ती उठाया, सामने खड़ी लड़की ने लगा दी क्लास- वीडियो वायरल