Trending Video: दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है. दिल्ली मेट्रो अब लड़ाई का नया अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन मेट्रो के अंदर से लड़ाई झगड़े के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी कोई किसी पर घूसे बरसा रहा है, तो कोई किसी को गाली दे रहा है, तो कोई बहस कर रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला और एक लड़की आपस में बुरी तरह से लड़ती हुई दिखाई दे रही है. वीडियो में लड़ते हुए दिखाई दे रही ये दो महिलाएं सीट के लिए एक दूसरे को बुरी तरह से गाली दे रही है. वीडियो देखने से पता चल रहा है कि लड़की अपने बॉयफ्रेंड को सीट से हटाने पर महिला से लड़ रही है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.


सीट से उठाने पर हुआ संग्राम


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो दिल्ली मेट्रो का है, जहां एक महिला और एक लड़की के बीच में तीखी बहस देखने को मिल रही है. महिला लड़की से कहती हुई दिख रही है कि सीट क्या तेरे बाप की है क्या? इस पर लड़की कहती है कि हां मेरे बाप की है, तो महिला भी उसे यही जवाब देती है. दरअसल, महिला लड़की के दोस्त से सीट को छोड़ने के लिए कहती है, क्योंकि लड़की और उसके दोस्त का स्टेशन आने वाला होता है. यही बात लड़की को बुरी लग जाती है और वो महिला पर आग बबूला हो जाती है. इसके बाद बहस बाजी बदतमीजी में बदल जाती है और गाली गलौच का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. इतने में लड़की का ड्रॉप स्टेशन आ जाता है तो लड़की उतर जाती है. इसके बाद भी महिला खामोश नहीं होती और लड़की के चरित्र को पास बैठी महिला के साथ कोसने लगती है. पास बैठी महिला उसे समझाने की भी कोशिश करती है लेकिन वो नहीं मानती और लगातार उस लड़की को कोसती रहती है. सोशल मीडिया पर शेयर किया गया 5 मिनट का यह वीडियो आप खुद भी देख ही लीजिए.


देखें वीडियो






वीडियो को NCMIndia Council For Men Affairs नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 7 लाख 7 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 4 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यही वजह है कि बुजुर्गों की इज्जत कम होती जा रही है. एक और यूजर ने लिखा...दिल्ली मेट्रो में अनुपमा से ज्यादा ड्रामा देखने को मिल जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लड़की एक लड़के के लिए लड़ रही है, वाह क्या बात है.


यह भी पढ़ें: Video: चाकू से अंगूरों की रखवाली, कोई नहीं करेगा इस फल की दुकान से झपटमारी करने की हिम्मत