किसी के भी जीवन में विकलांगता किसी अभिशाप की तरह होती है. विकलांगता के कारण ही लोग अपने दैनिक जीवन से जुड़े कामों को भी ठीक से नहीं कर पाते हैं. आपने देखा होगा कि कई लोग अपने पैरों से विकलांग होते हैं, तो कुछ लोग हाथों से विकलांग होते हैं. इन्हें हर रोज दैनिक कार्य करने में दिक्कत होती है. आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ विकलांग गरीब लोग सड़कों पर या रेलवे स्टेशन, मंदिर पर भीग मांगते हैं. लेकिन ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको देखकर हर कोई इमोशनल हो जा रहा है. 


 


इमोशनल वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दो लोग मजदूरी करते नजर आ रहे हैं. वो गिट्टी उठाने का काम कर रहे हैं. खास बात ये है कि वो मजदूर विकलांग हैं. उनके एक-एक ही पैर हैं और बैसाखी के सहारे चलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि बैसाखी लिए एक शख्स दूसरे के सिर पर गिट्टी से भरी टोकरी उठा देता है, जिसके बाद वो उस गिट्टी को ले जाकर मशीन के अंदर डाल देता है. वीडियो देखने के बाद हर कोई इन दोनों ही मजदूरों के हौसले को सलाम कर रहा है. क्योंकि उनका एक पैर नहीं है, लेकिन हौसला और आत्मसम्मान सबसे ज्यादा है. 






इस इमोशनल वीडियो को एक्स पर @dilsarkaria नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है कि ‘भीख मांगकर खुद को मोहताज नहीं बनाऊंगा, विकलांग जरूर हूं मगर कमाकर खाऊंगा’. सिर्फ 25 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 10 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. अधिकांश यूजर्स इन दोनों ही मजदूरों को सैल्यूट किया है. 


 


ये भी पढ़ें: लड़की की इस हिम्मत को देखकर हर कोई चौंका, पानी के अंदर घुसकर मगरमच्छ को घसीटकर लाया बाहर