पानी के जानवरों में सबसे खतरनाक मगरमच्छ को माना जाता है. इंसानों के अलावा जानवरों के लिए भी मगरमच्छ बहुत खतरनाक होता है. क्योंकि मगरमच्छ बहुत शांति से वार करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर एक लड़की की हिम्मत को हर कोई सैल्यूट कर रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक लड़की मगरमच्छ से पंगा लेती नजर आ रही है. ये लड़की अकेले ही मगरमच्छों से भरे तालाब में घुस जाती है और वहां से एक मगरमच्छ को घसीटते हुए बाहर लेकर आती है. 


देखिए कैसे मगरमच्छ को लाया बाहर 


वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की कैसे दौड़ती हुए जाकर मगरमच्छों से भरे तालाब में कूद जाती है. फिर वो उन मगरमच्छों में से एक मगरमच्छ को पकड़कर बाहर लेकर आती है. उसे ऐसा करते हुए देखने के लिए आस-पास बहुत लोगों की भीड़ खड़ी होती है. लड़की को ऐसा करता देख आस-पास खड़े लोग भी दंग रह जाते हैं. पानी में वो भी मगरमच्छ से बैर ये सिर्फ कोई साहसी कर सकता है. 






 



बता दें कि इस रोंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर naturehd22 नाम की आईडी से शेयर किया गया है. इसे अब तक 5 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा कि ‘दूसरे मगरमच्छ देखते ही रह गए और लड़की उनके गढ़ से उनके साथी को खींचकर बाहर लेते आई’ तो एक अन्य यूजर ने कहा ‘बहादुर लड़की’. 


 


ये भी पढ़ें: जाम में खड़ी गाड़ियों पर अचानक शुरू हुआ लैंडस्लाइड, देखिए इस हादसे का वीडियो