पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) की चौथी बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा संयोजक पद ठुकराए जाने की चर्चा है. वहीं, इस पर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. राज्य सभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने शनिवार को कहा कि 'इंडिया' गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को तैयार ही नहीं है, तब कहा जा रहा है कि उन्होंने पद लेने से इनकार कर दिया. गठबंधन की चार बैठकों के बाद भी संयोजक पद पर कोई सहमति नहीं बनी. सीट साझेदारी का मामला भी जहां का तहां है. बंगाल, केरल और यूपी में तो दूर-दूर तक सीट साझेदारी पर सहमति की संभावना नहीं है.

'ममता दीदी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं हैं'

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी के अनुसार ममता दीदी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं हैं. वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बातचीत में न ममता बनर्जी शामिल हुईं, न उनकी पार्टी की ओर से कोई शामिल हुआ. पीएम उम्मीदवार तो दूर की बात,  संयोजक बनाने के लिए भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी.

बैठक में ये रहे मौजूद

बता दें कि 'इंडिया' गठबंधन की आज (13 जनवरी) ऑनलाइन वर्चुअल बैठक हुई. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, वरिष्ठ नेता के.सी. वेणुगोपाल, ललन सिंह और संजय झा के साथ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव, राकांपा प्रमुख शरद पवार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन के अलावा अन्य नेताओं ने भाग लिया. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में संयोजक पद के अलावा सीट बंटवारे की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

ये भी पढे़ं: Exclusive: …तो इसलिए भी संयोजक बनने से नीतीश ने किया इनकार? ममता बनर्जी और PK ने सेट किया था 'प्लान'!