Trending Kids Video: जब आप किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में जाते हैं, तो वहां डेमो के लिए आपने कई टेलीविजन सेट को एक साथ फिजूल में चलते हुए अक्सर देखा होगा. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ऐसे ही एक शोरूम में काम करने वाला शख्स, हर शाम एक टीवी पर वही प्रोग्राम लगाता है, जो सड़क पर मौजूद बेघर बच्चे (Homeless KIds) देखने पसंद करते हैं. इस वीडियो को देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. 

ये वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. एक सेल्समैन का ये वीडियो (Salesman Viral Video) अच्छे कारणों की वजह से वायरल हो गया है, जिसमें बेघर बच्चों को यह सिलेक्ट करने दिया जा रहा है कि उन्हें टेलीविजन पर अपना कौन सा पसंदीदा प्रोग्राम देखना है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी इस सेल्समैन की दयालुता के कायल हो जाएंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बेघर बच्चों के लिए सेल्समैन को उनका पसंदीदा चैनल लगाता देख,  लोगों का दिल पिघल रहा है.

वीडियो देखिए:

 

सेल्समैन ने किया सबको इंप्रेस

इस वीडियो को देखने बाद यकीन होता है कि यदि आप किसी के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो उसके लिए पैसे खर्च ही करना जरूरी नहीं होता है. कुछ ऐसे छोटे-छोटे काम भी होते हैं जिनसे लोगों के बीच खुशियों को बांटा जा सकता है. ये वीडियो भी यही दिखाता है कि कैसे ये सेल्समैन इन बेघर बच्चों के चेहरे पर हर दिन एक बड़ी सी मुस्कान ला देता है.

ये भी पढ़ें: 

हरियाणवी दोस्तों ने ऑस्ट्रेलिया के बीच पर बजाया देसी गाना