Bollywood Actress Tragic Death: बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से सबको देखने में ग्लैमरस और चकांचौध का स्टेज मानी जाती है. ये लाजिमी भी है क्योंकि हम बड़े पर्दे पर ऐसी ही कुछ तो देखते ही हैं. फिल्मी कलाकारों को फॉलो करना और उनकी तरह लाइफस्टाइल जीना कभी -कभी हमारा पैशन भी बनता है. लेकिन पर्दे की पीछे की सच्चाई कुछ और ही होती है. क्योंकि इन फिल्मी सितारों की लाइफ भी कहीं न कहीं दुख और परेशानियों से भरी रहती है. जिसकी वजह से कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐसी रहीं, जिन्होंने तंग आकर मौत को गले लगाया तो कोई गम में इतनी डूबीं की उनकी दर्दनाक मौत हुई. ऐसे ही एक्ट्रेस की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं, जिनकी बेहद दर्दनाक तरीके से मौत हुईं.


मधुबाला (Madhubala)


हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस के नाम पर जब भी चर्चा की जाएगी तो उसमें अदाकारा मधुबाला का नाम भी शामिल होगा. अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर मधुबाला अपने जमाने की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रहीं. लेकिन सुपरस्टार दिलीप कुमार से ब्रेकअप के बाद मधुवाला का जीवन काफी दुख में कटने लगा. लेकिन बाद में जन्मजात दिल की बीमारी से मधुबाला ने 50 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. बताया जाता है कि मरने से पहले करीब 8 सालों तक मधुबाला बिस्तर में ही पड़ी रहीं.




मीना कुमारी (Meena Kumari)


बॉलीवुड इंडस्ट्री के पुराने दौर की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस मीना कुमारी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. माना जाता है कि 'बैजू बावरा, साहेब बीवी और गुलाम, पकीजा' जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखरने वालीं मीना कुमारी के पास जीवन के अंतिम क्षणों में हॉस्पिटल का बिल भरने तक के पैसे नहीं थे. लीवर सिरोसिस से जूझते हुए मीना ने दर्दनाक तरीके से दुनिया को अलविदा कह दिया था.




परवीन बॉबी (Parveen Babi)


80 के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से सनसनी मचाने वालीं एक्ट्रेस परवीन बॉबी का निधन भी काफी दुखद रहा. 22 जनवरी 2005 को परवीन की लाश उनके घर में पाई गई. बताया जाता कि परवीन का शव तीन तक उनके घर में ही पड़ा रहा था. उनके बाएं पैर में गैंगरीन हो गया, साथ ही परवीन बॉबी सिजोफ्रेनिया से ग्रस्त चल रही थीं. मालूम हो कि डायरेक्टर महेश भट्ट के साथ रिश्ते को लेकर परवीन का नाम हमेशा चर्चा में रहा था. 




स्मिता पाटिल (Smita Patil)


बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर राज बब्बर की दूसरी वाइफ और मशहूर एक्ट्रेस स्मिता पाटिल ने भी कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. ऐसा माना जाता है कि साल 1986 में अपने बेटे और एक्टर प्रतीक बब्बर के जन्म के बाद स्मिता का काफी दिक्कतों होने लगीं थी. जिसकी वजह 31 साल की उम्र में ही स्मिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया.




दिव्या भारती (Divya Bharti)


90 के दशक में महज दो साल के अंदर 12 फिल्में करने वालीं मशहूर एक्ट्रेस दिव्या भारती को भला कौन भूल सकता है.  दिव्या की इन 12 फिल्मों में से 'दीवाना, विश्वात्मा, शोला और शबनम' जैसी कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं. लेकिन 5 अप्रैल 1993 को ये खबर सामने आईं की पांचवी मंजिल पर मौजूद अपने घर की खिड़की से गिरकर दिव्या भारती की मौत हो गई. जिसकी वजह से उनके फैंस का दिल का टूट गया. मालूम हो कि इस घर में दिव्या अपने पति साजिद नाडियाडवाला के साथ रहती थीं.




जिया खान (Jiah Khan)


सुपरस्टार आमिर खान के साथ फिल्म गजनी से अपनी खास पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस जिया खान की मौत भी काफी चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस ने 3 जून 2013 को पंखे से लटककर सुसाइड कर लिया था. बताया जाता कि जिया अपने करियर की वजह से परेशान चल रही थीं. तो वहीं जिया की मां रबिया खान का आरोप था कि उनके बॉयफ्रेंड और एक्टर सूरज पंचौली के साथ रिश्ते को लेकर वह काफी परेशान रहती थीं.




यह भी पढ़ें-Pathaan Controversy: 'पठान' के सपोर्ट में फिल्म फेडरेशन, सरकार से कहा- Boycott Bollywood ट्रेंड बंद हो