Trending Friends Video: सोशल मीडिया पर कब और क्या, किस वजह से वायरल हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता है. दोस्तों के मस्ती करने के वीडियो तो अक्सर इंटरनेट पर धमाल मचाते नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कुछ देसी दोस्तों का भी वायरल हुआ है जो ऑस्ट्रेलिया के एक बीच (Australia Sea Beach) पर जोर-जोर से अजय देवगन (Ajay Devgn, Actor) का गाना बजा रहे हैं.
दोस्तों के एक समूह का ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर बॉलीवुड गाना बजाते एक वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहा है. क्लिप को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया और ये लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. वायरल हो रही छोटी सी क्लिप में दोस्तों के एक समूह को ऑस्ट्रेलिया के एक समुद्र तट पर घूमते हुए कैप्चर किया गया है. उनमें से एक बूमबॉक्स ले जा रहा है, जिस पर अजय देवगन का हिट गाना "आए हम बाराती" बज रहा है. ये सभी दोस्त, वीडियो में ट्रैक को हंसते हुए गुनगुनाते हुए भी दिखाई दे रहे है.
वीडियो देखिए:
वीडियो को मिले मिलियन व्यूज़
वायरल हो रहे इस दिलचस्प और मजेदार वीडियो को वीजा विद्यार्थी नाम के एक पेज ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस क्लिप को दो मिलियन से अधिक बार देखा गया है. इस वीडियो पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स भी किए हैं.
ये भी पढ़ें:
मां ने ठंड में नहाने के लिए कहा तो नाराज बच्चे ने बुला ली पुलिस, फिर हुआ ये...